Bihar News: 'बेल चाहिए तो ब्रांडेड कपड़े...', ऑडियो वायरल होने पर महिला दरोगा निलंबित
पूर्वी चंपारण के पीपरा थाना में तैनात महिला दारोगा आभा कुमारी को रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। दारोगा पर एक व्यक्ति से केस में बेल देने के लिए ब्रांडेड कपड़े और पैसे मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एसपी ने जांच कराई जिसमें आरोप सही पाए गए।

संवाद सहयोगी, पीपरा (पूर्वी चंपारण)। पीपरा थाना में तैनात महिला दारोगा आभा कुमारी को रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। दारोगा ने एक व्यक्ति से केस में बेल देने के लिए ब्रांडेड कपड़े और कुछ पैसे की मांग की थी।
पीड़ित ने दारोगा की बातचीत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसके बाद एसपी के व्हाट्सएप पर रिश्वत मांगने वाला ऑडियो भेजकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत मिलने के बाद एसपी ने चकिया डीएसपी संतोष कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
जांच में वादी द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए। महिला दारोगा आभा कुमारी द्वारा जमानत देने के लिए रिश्वत में कपड़े और पैसे की मांग की बात सही पाई गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वादी का ऑडियो गोपनीय रखा गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना होगा, अन्यथा पब्लिक से शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बिहार में अवैध खनन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, माफियाओं के साथ एसपी और थानेदार पर भी नपेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।