Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्सौल और सुगौली स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jan 2019 08:04 AM (IST)

    रेलवे ने रक्सौल और सुगौली स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा बहाल कर नए वर्ष में यात्रियों को तोहफा दिया है।

    रक्सौल और सुगौली स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू

    मोतिहारी। रेलवे ने रक्सौल और सुगौली स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा बहाल कर नए वर्ष में यात्रियों को तोहफा दिया है। अब यह दोनों स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशनों की श्रेणी में आ गया है। शनिवार को रक्सौल व सुगौली स्टेशन पर नेट का सरवर इंस्टॉल करने के बाद रविवार से यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इन स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से लैस कर देने के बाद ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्री या ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्री अपने स्मार्ट फोन से रेलवे का वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएंगे। रेल टेल की देखरेख में वाई-फाई की सुविधा के बहाल हो जाने के बाद स्टेशन के यात्रियों को यह सुविधा मुफ्त में मिलनी शुरू हो गई। स्टेशनों पर वहाल वाई-फाई की स्पीड जीओ से भी फास्ट है। यह स्टेशन के 30 मीटर रेडियस में आसानी से काम करेगा। सीनियर डीसीएम, समस्तीपुर विरेन्द्र कुमार ने कहा कि सुगौली और रक्सौल स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा बहाल हो गई है। अब यात्री इससे आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। इसके पूर्व यह सुविधा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर बहाल कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें