Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी चंपारण में जिउतिया पर्व के दौरान बड़ा हादसा! गंडक नदी में नहाने गईं 6 बच्चियां डूबीं, तीन की मौत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:03 AM (IST)

    पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र में गंडक नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। जियुतिया पर्व के मौके पर स्नान करने गई छह बच्चियों में से तीन को बचा लिया गया जबकि परी कुमारी प्रियंका कुमारी और संध्या कुमारी की डूबने से मृत्यु हो गई। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिवारों को सहायता देने की बात कही है।

    Hero Image
    गंडक नदी में स्नान करने गई छह बच्चियां डूबी। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, अरेराज। मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियर गंडक नदी में स्नान करने गई छह बच्चियां डूब गई, हालांकि ग्रामीणों ने तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि तीन बच्चियों की मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर गांव की महिलाएं भी स्नान करने गई थी। इसी दौरान बच्चियां गंडक नदी के सोती के गहरे पानी में चली गई। जहां डूबने से तीन की मौत हो गई।

    मृतक की पहचान ममारखा पंचायत अंतर्गत मलाही डीह वार्ड संख्या आठ निवासी जगदीश महतो की 10 वर्षीय पुत्री परी कुमारी, उमेश महतो की 11 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी, राजकुमार महतो की 12 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। जहां गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चियों के शव को पानी से बाहर निकाल गया।

    घटना की सूचना पर अरेराज राजस्व पदाधिकारी विनोद कुमार पांडेय व मलाही थानाध्यक्ष करण कुमार सिंह आदि लोग पहुंचे। राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में मोतिहारी भेजा जा रहा है। नियमानुसार सरकारी सहायता तीनों मृतक के स्वजनों को दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Dumka News: जिउतिया पर्व के बीच दर्दनाक हादसा, 13 साल की बच्ची की तालाब डूबने से मौत

    यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा! बांका के बेलहरनी नदी में डूबने से 2 सगी बहनों समेत तीन की मौत, गांव में छाया मातम