Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी खूबसूरत त्वचा को खराब कर सकते हैं ये सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामग्रियों में हैं बेहतर विकल्‍प

    By Bihar News NetworkEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 03:35 PM (IST)

    बाजार में प्रचलित कई सौंदर्य प्रसाधन आपकी खूबसूरत त्वचा को खराब कर सकते हैं। उनमें मौजूद हानिकारक केमिकल त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। हम घरेलू सामग्रियों में उनके बेहतर विकल्‍प प्राप्‍त कर सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

    Hero Image
    त्‍वचा के लिए हानिकारक हैं केमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधन।

    पटना। महिलाएं अपनी त्वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए काफी कुछ करती हैंl महिला सुंदर और आकर्षक दिखना पसंद करती है। आज बाजार में कई सारे सौंदर्य प्रसाधन आ गए हैं, जिनका इस्तेमाल व सुंदर और गोरा दिखने के लिए करती हैं। पर, कुछ वस्तुएं त्वचा को खराब कर सकती हैं, क्योंकि उनमें हानिकारक केमिकल होते हैं। ऐसे में आप हर्बल प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल कर तथा कुछ घरेलू उपाय करके भी स्किन को हेल्दी बना सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हानिकारक तत्व

    त्‍वचा को नमी देने और सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा देने के लिए माइस्चराइजर का यूज करते हैं, लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि ज्यादातर कंपनियों के माइस्चराइजर में मौजूद हानिकारक केमिकल आपकी त्वचा से नमी छीन भी लेते हैं। इसी तरह रेटिनाल जैसे रसायन एंटी एजिंग क्रीम में ज्यादातर यूज किए जाते हैं। रेटिनाल से त्वचा सूर्य प्रकाश के प्रति ज्‍यादा संवेदनशील हो जाती है। यही नहीं इससे त्वचा की परतें हट भी सकती हैं। साथ ही ये कई बीमारियां भी पैदा करते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट में लेड, मरकरी, निकेल, कोबाल्ट, क्रोमियम जैसे विषैले तत्व होते हैं। इन रसायनों से त्वचा पर जलन होती है और चेहरे पर गहरे दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। एफआईसीसीआई कैस्केड रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 30 प्रतिशत ब्यूटी प्रोडक्ट नकली होते हैं।

    एलर्जी व स्किन कैंसर तक का खतरा

    स्किन एक्सपर्ट रोहित बत्रा बताते हैं कि हम कास्मेटिक्स का इस्तेमाल आमतौर पर खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन जब यही कास्मेटिक्स आपको बीमार बनाने लगे, तो शायद महिलाएं कोई भी इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगी। चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक दुबे का कहना है कि बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को अच्छा बनाने के लिए बहुत अधिक केमिकल का इस्तेमाल करती हैं। कंपनियों के हेयर डाई, लिपस्टिक, आई मेकअप के प्रसाधनों में बहुत अधिक मात्रा में केमिकल होते हैं, जिससे एलर्जी, स्किन कैंसर और त्वचा से जुड़ी अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।

    हर्बल या घरेलू सामग्रियों का करें प्रयोग

    आप कुछ घरेलू उपाय करके भी स्‍कीन को हेल्दी बनाए रख सकते हैं।आपको सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल कम कर घरेलू वस्तुओं या हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। ये वस्तुएं देर से ही पर त्वचा पर निखार लाती है बिना त्वचा को कोई नुकसान । इसके साथ यह हमारे चेहरे का रूखापन, काले धब्बे, दाने सभी को खत्म कर स्वस्थ और आकर्षक त्वचा देती है ।

    आलू का रस : आलू का रस चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। स्किन को हेल्दी बनाने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू के रस को चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग- धब्बे दूर हो जाते हैं।

    अदरक का रस : अदरक के रस को किसी जलन वाले हिस्से पर लगाने से आराम मिलता है। कई तरह के फेस मास्क में अदरक का प्रयोग होता है। तो बिना देर किए आज से अपनी डाइट में तो अदरक को शामिल करे साथ ही फेस पैक में भी मिलाना न भूलें।

    हल्दी के फायदे : हल्दी त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है। चेहरे की खोई हुई चमक वापस पाने के लिए आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना कच्ची हल्दी लगाने से कुछ ही दिनों में त्वचा पर लगे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और स्किन निखरने लगती है।

    शहद : शहद न सिर्फ हमारे मुंह मे मिठास घोलता है, बल्कि हमारी स्‍कीन का भी खास ख्याल रखता है। शहद हमारी स्‍कीन को नमी देने के साथ एजिंग से भी लड़ता है। इसके अलावा शहद हमारी स्‍कीन में मौजूद हानिकारक बैक्टिरिया को भी खत्म करता है।