Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बौद्ध स्तूप के विकास की अपार संभावनाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jul 2018 04:45 PM (IST)

    बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बौद्ध स्तूप के विकास की अपार संभावनाएं

    मोतिहारी। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने केसरिया बौद्ध स्तूप का निरीक्षण किया। स्तूप के रख-रखाव एवं परिसर की बदहाली को देखने के बाद उन्होंने विकास कार्यों में विलंब के कारणों की जानकारी ली। चहारदीवारी के निर्माण कार्य के पूरा नहीं होने पर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। परिसर में गंदगी देख कर वे खासे नाराज हुए। प्रधान सचिव ने कहा कि स्तूप सहित इसके आसपास विकास की अपार संभावनाए हैं। उन्होंने स्तूप के समीप स्थित रानीवास एवं आस-पास के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के उत्खनन की बात भी कही। कहा- चारदीवारी निर्माण के बाद इन स्थलों की खुदाई कराई जाएगी। मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक ने केसरिया नगर पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की। मुख्य रूप से बस स्टैंड का निर्माण, पार्क का निर्माण, मुख्य बाजार से जल निकासी के लिए नाला का निर्माण आदि की मांग की। प्रधान सचिव ने केसरिया मुख्य बाजार में प्रवेश के दौरान सड़क के दोनों तरफ खुला नाला देख जल्द से जल्द इसे ढकने की बात कही। वहीं मांग की गई योजनाओं को जल्द पूरा करने आश्वासन दिया। साथ ही अशोक सम्राट भवन का जो पैसा वापस हो गया था उसे पुन: भेजने की बात भी कही। मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल, सीओ नरेंद्र कुमार, बीडीओ सुनीता देवी आदि मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें