Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 'कहां हैं? सर दुकान पर...', ACS S Siddharth ने अचानक हेडमास्टर को घुमाया फोन; जवाब सुनकर सभी रह गए सन्न

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:24 PM (IST)

    Bihar Education News शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बैरियाडीह पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खालसा टोला धवही का सोमवार को रैंडम फोन कर जांच की। जांच में स्कूल के हेडमास्टर रितेश कुमार वर्मा स्कूल में हाजिरी बनाकर फरार थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एस सिद्धार्थ ने डीईओ को स्कूल की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, हरसिद्धि। बैरियाडीह पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खालसा टोला धवही का सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने रैंडम फोन कर जांच की।

    इसमें स्कूल के हेडमास्टर रितेश कुमार वर्मा स्कूल में हाजिरी बनाकर फरार थे। मामले को एस सिद्धार्थ ने गंभीरता से लेते हुए डीईओ को स्कूल की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

    अपर मुख्य सचिव के आदेश से डीपीओ स्थापना साहेब आलम व प्रभारी बीईओ आलोक कुमार श्रीवास्तव स्कूल में पहुंचे।

    जहां हेडमास्टर सहित तीन शिक्षक मिले। शिक्षकों में रितेश कुमार वर्मा, नवीन कुमार गिरि व निभा कुमारी मिली। जांच में स्कूल में एमडीएम नहीं बना हुआ मिला।

    हेडमास्टर ने बताया कि दो रसोइया हैं। दोनो नहीं आई थी। जिसके कारण एमडीएम नहीं बना था। डीपीओ ने कहा कि हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    एस सिद्धार्थ ने हेडमास्टर को घुमाया फोन

    बताया जाता है कि रितेश की मोबाइल पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का फोन आया। उन्होंने पूछा, आप रितेश कुमार वर्मा बोल रहे हैं। इन्होंने कहा हां।

    फिर पूछे कहा हैं, जवाब दिया गया, सर दुकान पर हैं। सर दो मिनट में स्कूल में पहुंच रहे हैं। फिर क्या था। सिद्धार्थ ने कहा, अपने सहयोगी शिक्षक से बात कराएं। विलंब हो गया। वीडियो कॉल बात कीजिए।

    नहीं हुई वीडियो कॉल पर बात। सर समझ गए हेडमास्टर हाजिरी बनाकर स्कूल से फरार हैं। हालांकि शिक्षक दो मिनट में ही अपने सहयोगी शिक्षक से उन्हें बात भी करा दी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher News: गोपालगंज में ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी नहीं बनाने वाले 110 शिक्षकों पर गिरी गाज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner