Champaran Satyagraha Express: चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री; RPF ने शुरू की जांच
टीटीई विपिन ने एफआईआर के लिए आरपीएफ को दिए गए आवेदन में बताया कि सेमरा स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुड़दंग कर रहे असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। जिससे 3 एसी कोच संख्या- एम-1 बर्थ संख्या- 49 से 56 वाला खिड़की का कांच टूट गया। इस घटना में बोगी के यात्री चोटिल होने से बच गए।
मोतिहारी, संवाद सहयोगी। बापूधाम मोतिहारी-सुगौली स्टेशन के बीच मंगलवार की देर शाम सेमरा स्टेशन के समीप असामाजिक तत्वों ने आनंद बिहार से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन आ रही डाउन चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। जिससे एसी बोगी में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए।
पथराव के कारण 3 एसी कोच संख्या- एम-1 बर्थ संख्या- 49 से 56 वाला खिड़की का कांच टूट का चकनाचूर हो गया। पथराव के दौरान बोगी में बैठे यात्रियों ने बर्थ से नीचे झुककर अपनी जान बचाई। नहीं तो कई यात्री चोटिल हो सकते थे।
घटना को लेकर चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को गोरखपुर से मोतिहारी ला रहे टीटीई विपिन कुमार सिंह ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना देते हुए रेलवे सुरक्षा बल को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखित सूचना दी है।
टीटीई ने आवेदन में क्या बताया?
टीटीई विपिन ने एफआईआर के लिए आरपीएफ को दिए गए आवेदन में बताया कि सेमरा स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुड़दंग कर रहे असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। जिससे 3 एसी कोच संख्या- एम-1 बर्थ संख्या- 49 से 56 वाला खिड़की का कांच टूट गया। इस घटना में बोगी के यात्री चोटिल होने से बच गए।
बता दें कि इस रेलखंड पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना पर रोक लगाने में रेलवे प्रबंधन विफल रही है। गौरतलब है ट्रेन संख्या 15216 पर चैलाहा हाल्ट के समीप 9 अक्टूबर 23 को शरारती तत्वों की पत्थरबाजी में कई रेलयात्री जख्मी हो गए थे।
इस घटना एक यात्री पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा थाना के पकड़ीकाला निवासी रसूल नट के पुत्र गुलाब आलम (25) का सर फट गया था। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद भी हमसफर एक्सप्रेस में शरारती तत्वों ने पत्थर चला दिए थे। जिसमें एक यात्री चोटिल हो गया था। जिसका इलाज मोतिहारी स्टेशन पर किया गया।