Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: SSB ने शुरू किया निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, युवाओं को डिजिटल से जोड़ने का लक्ष्य

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:14 PM (IST)

    एसएसबी 47वीं बटालियन ने रक्सौल में सीमावर्ती क्षेत्र के 20 छात्रों के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। रीट कंप्यूटर संस्थान में शुरू हुए इस एक महीने के प्रशिक्षण में छात्रों को कंप्यूटर के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षक मनोज कुमार ने डिजिटल ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों ने एसएसबी की इस पहल की सराहना की जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी।

    Hero Image
    एसएसबी का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूच)। एसएसबी 47वीं बटालियन ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत रक्सौल के सीमाई क्षेत्र के बीस छात्रों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को नागा रोड के रीट कंप्यूटर संस्थान में शुरू किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण के महत्व पर प्रशिक्षक मनोज कुमार ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में डिजिटल ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।

    युवा पीढ़ी डिजिटल युग से खुद को किनारे नहीं रख सकती, और युवाओं को कंप्यूटर का ज्ञान हासिल करना अनिवार्य है।

    निरंतर किया जाता है प्रशिक्षण का आयोजन

    एसएसबी के कार्मिकों ने बताया कि 47वीं वाहिनी द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत सीमाई क्षेत्र के युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षणों का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है।

    एक महीने चलेगा प्रशिक्षण

    कंप्यूटर प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनमें आत्मविश्वास भरने में बेहद लाभदायक साबित होगा। रीट कंप्यूटर संस्थान के निदेशक अभिषेक पांडेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण नियमित रूप से एक महीने तक चलेगा। इस दौरान छात्रों को कंप्यूटर से जुड़े विभिन्न आयामों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

    प्रशिक्षार्थी ने की पहल की सराहना

    इस निशुल्क प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षार्थी आकाश कुमार, किशन कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, वंदना कुमारी, और निशा कुमारी आदि ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कंप्यूटर प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

    यह पहल सशस्त्र सीमा बल का युवाओं को डिजिटल युग में सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन में गैर-सरकारी संस्थान सरेटा का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

    प्रथम दिन क्लास के संचालन के दौरान एसएसबी से कुंदन कुमार और प्रीतम कुमार के साथ सरेटा के जितेंद्र कुमार, स्थानीय प्रतिनिधि विनोद महतो और अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- West Champaran: गंडक में नहाने गए पांच दोस्तों में दो सगे भाई डूबे, शेष अन्य की हालत भी अच्छी नहीं

    यह भी पढ़ें- West Champaran News: पत्नी की मौत के मामले में सेना के जवान को उम्रकैद, इस साक्ष्य ने दिलाई सजा