Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: पत्नी की मौत के मामले में सेना के जवान को उम्रकैद, इस साक्ष्य ने दिलाई सजा

    By Vinod Rao Edited By: Ajit kumar
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:57 PM (IST)

    West Champaran News जालंधर कैंट के बटालियन 4 में गार्ड में तैनात इस्माइल अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को पत्नी निकहत परवीन की हत्या में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत उसे एक लाख रुपये का अर्थदंड भी देना होगा। ऐसा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा होगी।

    Hero Image
    अदालत की कार्यवाही पूरी होने के बाद बाहर जाते वकील व अन्य। जागरण

     जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिम चंपारण)। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने पत्नी निकहत परवीन की हत्या में जेल में बंद सेना के जवान इस्माइल अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत उसे सजा सुनाई गई है। इसके साथ-साथ एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। अर्थदंड नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा होगी। जवान जालंधर कैंट के बटालियन 4 में गार्ड में तैनात था। एक दिन पहले उसे दोषी करार दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीने पर चढ़कर दोनों घुटनों से दबाया

    कोर्ट ने परिस्थिति जन्य साक्ष्य और मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए पति को हत्या के लिए दोषी पाया है। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर ने कोर्ट को साक्ष्य दिया था कि सीने पर चढ़कर दोनों घुटनों से दबाने से तीन से सात तक रिब्स की हड्डियां टूट गई थीं। उससे होने वाली ब्लिडिंग से उसकी सांस रुकने से उसकी मौत हो गई। गले के निशान को डाक्टरों ने पोस्टमार्टम इन नेचर माना। इस साक्ष्य को कोर्ट ने आधार मानकर दोषी करार दिया। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर इस केस का ट्रायल चल रहा था। अभियोजन की ओर से जितेंद्र भारती ने साक्ष्य के दौरान कोर्ट को बताया कि घटना के बाद मृतका निकहत परवीन का शव उसके बेडरूम में पड़ा था। गले में रस्सी का दाग था।

    बेडरूम में पड़ा था निकहत का शव

    28 जून 2024 की शाम चार बजे निकहत ने फोन कर अपने पिता हफीजुल्लाह अंसारी को बताया कि सभी मिलकर काफी प्रताड़ित कर रहे हैं। गाड़ी से परिवार के सदस्यों के साथ करीब 7.30 बजे रात में बेटी के घर आए तो देखा कि पुत्री अपने कमरे में पलंग पर मृत पड़ी थी। गले में रस्सी था। कपड़े से कसने के कारण गर्दन में काला निशान पड़ा था।

    दहेज में कार व नकदी के लिए करते थे प्रताड़ित

    लौरिया थाना क्षेत्र निवासी हफीजुल्लाह अंसारी की छोटी बेटी निकहत प्रवीण की शादी वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी इस्माइल अंसारी के साथ 26 अक्टूबर 2022 को हुई थी। शादी में अपनी औकात के अनुसार दान तथा उपहार दिए थे। शादी के बाद निकहत अपने ससुराल रहने लगी। चार माह बाद उसके पिता विदाई करवाकर अपने घर लाया। निकहत रो-रोकर बताने लगी कि पति इस्माइल अंसारी चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहा है।