Move to Jagran APP

Bihar Crime News: पूर्वी चंपारण में आरा मिल मालिक की हत्या से सनसनी, गुमटी में लटका मिला शव

बिहार के पूर्वी चंपारण में दरपा पुलिस ने बहादुरपुर गांव में संचालित चिरान मिल परिसर की गुमटी से मालिक का शव बरामद किया। मृत व्यवसायी बथुअहिया गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह थे। इस संबंध में सुजीत सिंह के पुत्र सिद्धांत सिंह ने थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Laxmikant Tripathi Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 12 Jan 2024 10:34 PM (IST)
Hero Image
दरपा के बहादुरपुर में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व लोगों की भीड़। (जागरण फोटो)
संवाद सूत्र, आदापुर ( पूर्वी चंपारण)। बिहार के पूर्वी चंपारण में दरपा पुलिस ने गम्हरिया कला पंचायत के बहादुरपुर गांव में संचालित चिरान मिल परिसर की गुमटी से मालिक का शव बरामद किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी पहुंची थी। आसपास से नमूना एकत्रित किया गया है। घटनास्थल पर पहुंच श्वान दस्ता ने भी जांच की है। मृत व्यवसायी बथुअहिया गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह थे। वे पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि सह जदयू उपाध्यक्ष सुनील सिंह के छोटे भाई थे।

मृतक के बेटे ने क्या बताया ?

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जुटी। इस संबंध में सुजीत सिंह के पुत्र सिद्धांत सिंह ने थाने में आवेदन दिया है। सिद्धांत सिंह ने बताया कि पिता सुजीत सिंह 11 जनवरी की सुबह रक्सौल के कुछ लोगों के साथ घर से निकले थे। रात में बात हुई तो खाना खाकर सो जाने की बात कही।

इस दौरान बताया कि नोनेयाडीह में रुकने जा रहा हूं। फिर 12 जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे जब उनके दोनों नंबर पर फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। इसके बाद आरा मिल के मुंशी को फोन किया। उसने जल्दी मिल पर आने की बात कही। वहां पहुंचे तो देखा कि गुमटी में पिता का शव लटका था। तब पुलिस को सूचना दी।

आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी

सिद्धांत ने पुलिस को बताया कि कोटवा थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी नवनीत श्रीवास्तव से लकड़ी का काम हुआ था। वे रुपये मांग रहे थे। उनका कुछ रुपया बाकी है। उसने धमकी दी थी कि नहीं देने पर कुछ भी कर सकते हैं। स्वजन का कहना है कि दूसरी जगह हत्या कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए बदमाशों ने शव को लाकर गुमटी में लटका दिया था।

क्या बोले थानाध्यक्ष ?

थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav की बढ़ेगी टेंशन! RJD के दो नेताओं में ठनी रार, प्रदेश महासचिव बोले- एक्शन नहीं लिया तो...

Bihar News: ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह बनेगा 10 मंजिला सुंदर भवन, निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश कुमार ने दिए कई अहम निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।