इलेक्ट्रिक इंजन से सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलने वाली दैनिक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई।
मोतिहारी। रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलने वाली दैनिक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना हुई। वहीं रक्सौल से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन घोषणा के बावजूद इलेक्ट्रिक इंजन के साथ नहीं चली। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के चालक शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेन के परिचालन से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। वहीं समय भी कम लगेगा। प्रथम फेज में मुजफ्फरपुर से बेतिया व सेकंड फेज में सुगौली से रक्सौल का कार्य पूरा हुआ। मुजफ्फरपुर से रक्सौल तक विद्युतीकरण कार्य के बाद इस रेलखंड पर हावड़ा से रक्सौल आने वाली मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन शुरू किया। वहीं मालगाड़ियों का भी परिचालन शुरू किया गया। इसके बाद बेतिया से कप्तानगंज तक विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाने पर रक्सौल से गोरखपुर होते हुए दिल्ली तक जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। साथ ही मुजफ्फरपुर से वाया सुगौली होते हुए गोरखपुर व आनंद विहार जाने वाली दैनिक सप्तक्रान्ति सुपर फास्ट सहित अन्य ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ने लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।