Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आप अपनी कलाकृति मुझे भेजिए, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा'; मोहितारी की रैली में बच्चे से बोले प्रधानमंत्री

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:02 PM (IST)

    मोतिहारी में सपने साकार समृद्ध बिहार जनसभा में पीएम मोदी की नजर अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति लिए एक किशोर पर पड़ी। उन्होंने किशोर से कलाकृति भेजने को कहा और बदले में पत्र लिखने का वादा किया। अनुराग नामक उस किशोर ने 100 रुपये में कार्टन से मंदिर का स्वरूप बनाया था। उसके चाचा ने भी इस कार्य में उसकी मदद की।

    Hero Image
    'आप अपनी कलाकृति मुझे भेजिए, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा'; मोहितारी की रैली में बच्चे से बोले प्रधानमंत्री

    शशिभूषण कुमार, मोतिहारी। ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘सपने साकार, समृद्ध बिहार’ के तहत जनसभा को संबोधित करने पहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया उनकी नजर भीड़ में अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति लिए एक किशोर पर पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर से सीधा कनेक्ट होते हुए पीएम मोदी ने कहा -‘आप अपनी कलाकृति मुझे भेजिए, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा।’ कहा - किशोर ने क्या भव्य काम किया है। उन्होंने सुरक्षा में लगे एसपीजी की ओर इशारा करते हुए किशोर अनुराग कुमार से राम मंदिर के स्वरूप को स्वीकार करने के लिए कहते हुए उसे लेने को कहा।

    पीएम ने अनुराग को कलाकृति पर अपना नाम पता लिखने को कहा। कहा- पता लिख देना, मैं आपको निश्चित चिट्ठी लिखूंगा, मेरी चिट्ठी आपको जरूर मिलेगी।

    पीएम ने अनुराग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां सीता माता का स्मरण नित्य होता हैं, वहां आप मुझे अयोध्या के भव्य मंदिर की कलाकृति दे रहे हैं, मैं आपका बहुत आभारी हूं।

    दस घंटे में कुल सौ रुपये खर्च कर बनाई कलाकृति

    अनुराग ने बताया कि दस घंटे में पीएम मोदी को भेंट करने के लिए कार्टन से श्रीराम मंदिर का स्वरूप तैयार किया था, उसके रंग-रोगन पर 70 रुपये खर्च आए। इसे तैयार करने में कुल 100 रुपये खर्च हुए।

    जानकारी मिली थी कि पीएम मोदी मोतिहारी आनेवाले है, तो उपहार स्वरूप श्रीराम मंदिर की कलाकृति बनाने का प्रण किया। इस कार्य में उसके चाचा बीपीएससी शिक्षक नकुल कुमार ने सहयोग किया।

    सुबह कार्यक्रम स्थल पर अनुराग को उसके पिता कामेश्वर साह व चाचा नकुल कुमार छोड़ गए थे। कहा- जिसके लिए श्रीराम मंदिर की कलाकृति बनाई थी, उनतक उसके पहुंच जाने की खुशी है।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: मोतिहारी से छह जिलों के मतदाताओं को भी साध गए पीएम, एनडीए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार