Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motihari News: मोतिहारी के लोगों की हो गई चांदी! चुनाव से पहले एकसाथ मिली ढेर सारी खुशखबरी

    Updated: Sun, 04 May 2025 08:12 PM (IST)

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का चकिया में विधायक श्यामबाबू यादव ने स्वागत किया। विधायक ने चकिया में दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की मांग की जिसके लिए मंत्री नितिन नवीन ने लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को चौड़ा और मजबूत करने की घोषणा की। मंत्री ने चकिया से मधुबन सड़क को भी चौड़ा करने की बात कही।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फाइल फ़ोटो

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। जिला अतिथि गृह में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास में पथ निर्माण विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है।

    यह बिहार के विकास में दर्पण की तरह काम करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी उसपर कहा कि सभी योजनाओं पर मई के अंतिम सप्ताह तक कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन योजनाओं में मजुराहा में धनौती पर 14 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा। मेहसी के इब्राहिमपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण 7050 लाख की लागत से बनेगा।

    बलुआ गुआबारी के समीप लालबकेया नदी में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल 7234 लाख की लागत से बनेगा। अरेराज में सोमेश्वरनाथ मंदिर को जोड़ने के लिए आरसीसी पुल का निर्माण 1579 लाख से कराया जाएगा।

    इसके अलावा मेहसी एवं चकिया रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे समपार 137 पर आरओबी सह पहुंच पथ का निर्माण कार्य 10615.95 लाख रुपये से कराया जाएगा। कार्य का आरंभ अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगा।

    इसके अलावा तेतरिया-नरहां-नरबारा पथ का निर्माण 46 करोड़ की लागत से, चकिया बाजार मथुरापुर सड़क का निर्माण 53 करोड़ की लागत से बनेगा।

    इसके अलावा मोतिहारी-तुरकौलिया-रघुनाथपुर सड़क में तीन किमी का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे इस मार्ग में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। अरेराज-हरसिद्धि छपवा सड़क की चौड़ीकरण किया जाएगा।

    मंत्री ने कहा कि इसके अलावा शहर की कई प्रमुख सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव मिला है, जिसे जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाते हुए कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

    बरियारपुर सड़क का चौड़ीकरण, गायत्री मंदिर तक सड़क के किनारे पेबर ब्लाक लगाने, छतौनी से आर्य समाज तक सड़क का चौड़ीकरण व रोइंग क्लब को एनएच से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ीकरण कराया जाएगा।

    नई योजनाओं को 15 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर कार्य का प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री ने इसके अलावा चांदमारी व डीएवी में बन रहे आरओबी व मोतीझील के किनारे 24 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया।

    सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि जिले के हर क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग लोगों की राह को आसान करने में लगी है। सभी योजनाओं के पूरा होने के बाद जिले के लोगों के आवागमन की राह आसान होगी।

    गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का निर्माण प्राथमिकता

    जिला परिसदन में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन, व सांसद राधा मोहन सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम, एनएच एवं एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर पथ निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई।

    अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उसके निर्माण कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिया। कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर अधिकारी खास ध्यान दें।

    सभी सड़कों का संधारण जो जिले में विभिन्न डिवीजन में ऐसे सड़कें 400- 450 किलोमीटर है। जिसके निर्माण का पैकेज चल रहा है। सभी पथों के मेंटेनेंस की हिस्ट्री लिया जा रहा है। सभी सड़कों पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    BPSC चयन प्रक्रिया में सामने आई अनियमितता, अब 8 सप्ताह के भीतर इस कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र देने का आदेश