Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी में 1.13 लाख लोगों को 3 महीने में मिलेगी खुशखबरी, चुनाव से पहले मोदी सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:40 PM (IST)

    Bihar Politics News Hindi पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख से अधिक गरीबों को घर मिलेगा। जिले को 113105 आवासों का लक्ष्य मिला है जो राज्य में सबसे अधिक है। 88506 लाभार्थियों के कागजात अपलोड हो चुके हैं और पहली किश्त का भुगतान जल्द किया जाएगा। तीन महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

    Hero Image
    चुनाव से पहले मोदी सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला

    जागरण संवाददता, मोतिहारी। मोतिहारी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे पात्र लाभार्थी जो प्रतीक्षा सूची में थे उनका पक्का का घर जल्द मिल जाएगा।

    सरकार ने जिले को जो लक्ष्य दिया है उससे बड़ी संख्या में गरीबों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी स्तर पर पूर्वी चंपारण को 113105 आवास का लक्ष्य दिया गया है।

    जिला प्रशासन ने लक्ष्य के अनुरूप आवास की स्वीकृति देते हुए आगे की प्रक्रिया तेज कर दी है। बताया गया कि सूबे में सबसे अधिक आवास का का लक्ष्य इस साल पूर्वी चंपारण को मिला है।  इससे प्रतीक्षा सूची में आवास योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन से पूर्व जिले के सभी प्रतीक्षा सूची के लाभार्थियों का चयन का कार्य पूरा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों के कागजात संग्रह कर लिए गए थे।

    उनको प्रक्रिया में लाते हुए अपलोड करने का कार्य भी पूरा हो गया है। करीब 88 हजार लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि भी उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है।

    शेष लाभुकों के कागजात की जांच कर उन्हें आवास योजना का लाभ देने की प्रक्रिया ककी जा रही है। बताया गया कि तीन से चार दिनों के अंदर सभी स्वीकृत आवास के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दे दी जाएगी।

    तीन माह के अंदर हर हाल में कार्य को करना होगा पूरा

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण हर हाल में तीन माह के अंदर पूरा करना होगा। उप विकास आयुक्त शंभु शरण पांडेय ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकार ने जिस प्रकार जिले को सबसे अधिक लक्ष्य दिया है उसी प्रकार इस लक्ष्य को पूरा कराने में सबकी भूमिका तय की गई है।

    आवास का निर्माण तीन माह के अंदर पूरा कराने के लिए जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक जांच का सिस्टम बनाया गया है। सरकार का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब गरीबों को छत मिलेगी।

    यह तभी संभव होगा जब लाभुक आवास का निर्माण तेजी से कराएंगे। कहा कि किसी बिचौलियों के चक्कर में नहीं आएं और कोई भी परेशानी हो तो सीधे संपर्क करें। उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।

    एक लाभार्थी को मिलेगा 1.56 लाख रुपये

    बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 1.20 लाख रुपये के अलावा मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी व शौचालय निर्माण की राशि लाभुकों को अलग से देने के प्रावधान है।

    इस प्रकार कुल राशि 1.56 लाख रुपये हो जाता है। सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि मिशन मोड में इस योजना को लेते हुए आवास निर्माण कार्य को पूरा कराने में लग जाएं।किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के मिले लक्ष्य को स्वीकृत कर लाभुकों को राशि भुगतान कराने की प्रक्रिया की जा रही है। तीन माह के अंदर आवास निर्माण को पूरा कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को टास्क दिया गया है। शंभु शरण पांडेय, उप विकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण

    यह भी पढ़ें-

    PM Awas Yojana: '8 लाख आवास लाभार्थियों का पैसा रिलीज करेंगे पीएम', डिप्टी सीएम सम्राट ने दिया अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner