Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर करें ये काम, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति
पूर्वी चंपारण में नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह त्योहार नाग देवता को समर्पित है और सावन के महीने में आता है। मान्यता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष और सर्प भय जैसी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। इस दिन भक्त नाग देवता को दूध अर्पित करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

जागरण संवाददाता, मोतिहारी। सावन का पावन महीना (Sawan Month 2025) बड़ा शुभ माना जाता है। इस महीने कई सारे तीज-त्योहार पड़ते हैं, जिनमें से नाग पंचमी (Nag Panchami 2025) भी एक है। यह पूजा नाग देवता को समर्पित है।
नाग पंचमी हिंदू धर्म का विशेष व आस्था से जुड़ा पर्व है, जो श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इसबार नाग पंचमी का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन नाग देवता की आराधना व उनसे कृपा प्राप्त करने का अवसर होता है।
मान्यता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष, सर्प भय व सर्पदंश जैसी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। उक्त बातें चकिया प्रखंड स्थित महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र चंपारण काशी द्वारा संचालित वैदिक गुरुकुलम के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे, आचार्य आशुतोष कुमार द्विवेदी, आचार्य रोहन पांडेय व आचार्य आशीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से कही।
उन्होंने कहा कि इस दिन भक्तगण नाग देवता को दूध अर्पित करते हैं, उन्हें स्नान कराकर पूजा-अर्चना करते हैं और सुरक्षा व समृद्धि की कामना करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।