Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NH पर दिखा कोहरे का कहर, आपस में टकराईं 10 गाड़ियां; ट्रक और छोटे वाहनों के साथ एम्बुलेंस के भी उड़ गए परखच्चे

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:29 PM (IST)

    डुमरियाघाट में नेशनल हाइवे–27 पर घने कोहरे के कारण 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कराया और पूर्वी लेन में आवागमन शुरू करा दिया है।

    Hero Image
    आपस में टकराई दस गाड़ियां, आधा दर्जन लोग घायल। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, डुमरियाघाट (पूर्वी चंपारण)। बिहार के पूर्वी चंपारण में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे–27 पर बुधवार की सुबह करीब छह बजे घने कोहरे के कारण धनगढ़हां चौक से उत्तर पूर्वी लेन में आधा किमी की दूरी में चार स्थानों पर करीब 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें करीब छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं राज्य बस, गैस सिलेंडर लदा ट्रक, गैस लदा टैंकर, यात्री बस, ट्रक और एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।

    हादसों के बाद एनएच की पूर्वी लेन में घंटों जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा।

    घायलों में ये लोग हैं शामिल

    घायलों में वैशाली जिले के राज्य बस चालक राजीव कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के सह चालक गुड्डू कुमार मिश्रा के अलावा बस यात्री सारण जिले के वाहिद, पश्चिम बंगाल के अमजद खान, शेख इस्तफाक और अयोध्या (यूपी) के कंडक्टर नागेश कुमार हैं।

    पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष (अपर) आदित्य कुमार ने बताया कि सभी गाड़ियों को सड़क से हटवाकर पूर्वी लेन में आवागमन शुरू करा दिया गया है।

    घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले पांडेय लाइन होटल के पास एक ट्रक से दूसरा गैस सिलेंडर लदा ट्रक टकराया।

    उसी समय पीछे से राज्य बस ट्रक से जा भिड़ी। वहीं घटनास्थल से उत्तर करीब सौ मीटर की दूरी पर खड़े ट्रक में दूसरा ट्रक जा टकराया।

    राज्य बस जा रही थी बंगाल से सिवान

    • इसके अलावा घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर उत्तर एलपीजी गैस ट्रक में एक दूसरा ट्रक जा भिड़ा। तब तक यहां से सौ मीटर उत्तर कोटवा तरफ एक यात्री बस से ट्रक भिड़ा। इसके बाद पीछे से एंबुलेंस से टकराई।
    • इस तरह करीब आधा किमी की दूरी में यहां करीब 10 गाड़ियां आपस में टकराईं। राज्य बस बंगाल से सिवान जा रही थी।
    • इसके अलावा सभी गाड़ियां पिपराकोठी की तरफ से गोपालगंज तरफ एक ही रूट में जा रही थी।
    • हादसे का मुख्य वजह सुबह में अचानक कोहरे का घना होना बताया जा रहा है। कोहरे की वजह से सड़क पर आगे कुछ नजर नहीं आ रहा था, जिसके चलते चालकों को परेशानी हुई।
    • इसका नतीजा यह हुआ कि वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। हालांकि, कोहरे के कारण सड़क पर आए दिन बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। 

    यह भी पढ़ें-

    सड़क किनारे दुकानों में घुसा तेज रफ्तार ट्रक; तीन की मौत-कई घायल, रेस्क्यू जारी

    Maha Kumbh में ड्यूटी पर जा रहे ASP का एक्सीडेंट, हमीरपुर में लोडर ने मारी टक्कर... गंभीर रूप से घायल