Motihari News: मोतिहारी में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड खालिस्तान समर्थक आतंकी, NIA के सामने उगलेगा कई राज
मोतिहारी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तान समर्थक कश्मीर सिंह उर्फ गलवाड्डी को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने कश्मीर की गिरफ्तारी के लिए उसके सिर पर दस लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा कर रखी थी। उस पर देश में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल उससे गहन पूछताछ जारी है।
जागरण टीम, मोतिहारी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जिला पुलिस की टीम ने रविवार को शहर में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर खालिस्तान समर्थक कश्मीर सिंह उर्फ गलवाड्डी उर्फ बलबीर को गिरफ्तार किया है।
वह पंजाब के लुधियाना निवासी हरि सिंह का पुत्र है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 20 अगस्त 2022 को केस नंबर-आरसी37/2022/एनआईए/डीएलआई के तहत एनआईए थाना दिल्ली में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है।
एनआईए ने कश्मीर की गिरफ्तारी के लिए उसके सिर पर दस लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा कर रखी थी।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कश्मीर मोतिहारी शहर में भ्रमणशील है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एनआईए के अधिकारियों के साथ मोतिहारी सदर के अपर पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ के नेतृत्व में कश्मीर को गिरफ्तार किया।
खालिस्तान समर्थक आतंकी कश्मीर सिंह को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लेकर जाते सुरक्षाकर्मी।
गिरफ्तारी के बाद उसे अति सुरक्षा घेरे में मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया। यहां से मेडिकल जांच के बाद पुलिस और एनआईए की टीम उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई, जहां उससे सघन पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि कश्मीर पर देश में होने वाली आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकी संगठनों के साथ सक्रिय रहकर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार कश्मीर से कई सुराग मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से विस्तार से जानकारी देने से पुलिस परहेज कर रही है।
मोतिहारी पुलिस और एनआईए की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 लाख के इनामी खालिस्तान समर्थक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी मोतिहारी नगर से की गई है। सुरक्षा कारणों से इस मामले में फिलहाल विस्तार से जानकारी नहीं दी जा सकती। - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण।
यह भी पढ़ें-
Chhapra News: छपरा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आगजनी के बाद सड़क पर लगाया जाम; एक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (2)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।