Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motihari News: MGCU में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 28 मई तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Wed, 21 May 2025 08:55 AM (IST)

    महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी ने 2025-26 सत्र के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की है। CUET-PG 2025 में भाग लेने वाले छात्र समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। विश्वविद्यालय विज्ञान मानविकी और वाणिज्य जैसे विषयों में 19 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। पंजीकरण 19 मई से 28 मई 2025 तक चलेगा।

    Hero Image
    एमजीसीयू में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) मोतिहारी ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-पीजी) 2025 में भाग लिया है, वे विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 19 मई 2025 से आरंभ हो चुकी है, जो 28 मई 2025 तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए कर सकते हैं आवेदन

    शिक्षा में गुणवत्ता और अनुसंधान-प्रधान दृष्टिकोण को निरंतर बढ़ावा देते हुए विश्वविद्यालय विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रबंधन जैसे विविध विषयों में कुल 19 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 33 सीटें निर्धारित हैं, जबकि एमबीए (प्रबंधन) पाठ्यक्रम में 50 सीटें उपलब्ध हैं।

    समर्पित शिक्षकों और निरंतर बढ़ती राष्ट्रीय पहचान के साथ एमजीसीयू मोतिहारी भारत के शैक्षणिक मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित हो रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने कहा कि एमजीसीयू केवल एक विश्वविद्यालय नहीं, बल्कि उत्तर बिहार में शैक्षणिक पुनर्जागरण की एक सशक्त यात्रा है।

    विश्वविद्यालय को मिल रही राष्ट्रीय मान्यता लगातार मोतिहारी को भारत के अकादमिक मानचित्र पर प्रमुखता से उभार रही है। हम देशभर के महत्वाकांक्षी छात्रों को इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं। प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विभागों द्वारा तैयार मेरिट सूची के आधार पर आयोजित की जाएगी।

    इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mgcub.ac.in पर नियमित रूप से अद्यतन जानकारी के लिए विजिट करते रहें। https://mgcubcuet.samarth.edu.in/pg/test.php लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।

    स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का विवरण

    विज्ञान संकाय में विश्वविद्यालय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी पाठ्यक्रम संचालित करता है, जो गहन ज्ञान और अनुसंधान के अवसर प्रदान करते हैं।

    कला एवं मानविकी संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, सामाजिक कार्य तथा शिक्षा विषयों में एमए पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो मानवीय समाज और संस्कृति की गहन समझ को विकसित करने में सहायक हैं।

    व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विश्वविद्यालय पत्रकारिता एवं जनसंचार में एमए, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (एमएलआइएस), व्यवसाय प्रबंधन (एमबीए) और वाणिज्य (एमकाम) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो छात्रों को आधुनिक व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिहार के कॉलेजों में लॉटरी से नहीं होगी प्राचार्यों की नियुक्ति

    भागलपुर में लोगो की शिकायत के बाद एक्शन में DM, अब इस सड़क की होगी फिर से जांच; बनाई गई स्पेशल टीम