Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Holi Special Trains: होली पर जाना है घर... तो जानें किन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, तेजी से हो रही है बुकिंग

होली पर बाहर से घर आने वाले लोगों की भीड़ के कारण लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में भारी भीड़ होने लगी है और भीड़ के कारण मारामारी की स्थिति है। बापूधाम मोतिहारी मोतिहारी रूट से चलने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर रेलगाड़ियों में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर आप भी टिकट करवाना चाहते हैं तो यहां पढ़ें कि कौन सी रेलगाड़ियों में सीटें खाली है।

By Sanjay Parihar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 08 Mar 2024 10:37 PM (IST)
Hero Image
घर जानें के लिए इन रेलगाड़ियों में बुक करवा सकते हैं टिकट (फाइल फोटो)

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। Bihar Holi Special Train: होली के मौके पर बाहर से घर आने वाले लोगों की भीड़ के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ होने के कारण मारामारी की स्थिति है।

बापूधाम मोतिहारी मोतिहारी रूट से चलने वाली लंबी दूरी की अमुमन सभी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। जेनरल व वेटिंग टिकट पर लोग यात्रा कर रहे हैं, जिसके चलते कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भी भारी परेशानी हो रही है।

यात्री कर रहे जनरल व वेटिंग टिकट से यात्रा 

होली को लेकर विभिन्न ट्रेनों में प्रवासी मजदूर, नौकरी पेशा व छात्रों के साथ-साथ दैनिक यात्रियों की बेतहाशा भीड़ बढ़ी है। रेल पुलिस और आरपीएफ ने ट्रेन स्कॉट टीम को रेल यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया है।

तत्काल टिकट काउंटर पर भीड़ नियंत्रण के लिए जवानों की तैनाती की गई है। लंबी दूरी से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से यात्री जनरल व वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहें हैं।

ये है हालिया स्थिती

जेनरल टिकट लेकर यात्री स्लीपर कोच में घुस जा रहें हैं तथा टीटी के आने पर फाइन भरकर यात्रा कर रहें हैं। जेनरल व वेटिंग टिकट वाले यात्रियों से स्लीपर कोच में भी खचाखच भीड़ हो रही है। बोगी में खचाखच भीड़ की वजह से आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को भी बैठकर ही यात्रा करनी पड़ रहा है।

लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने की स्थिति एक नजर में

- गाड़ी संख्या- 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस - स्लीपर में 21 मई, 3 एससी में 4 अप्रैल और 2 एसी में 8 अप्रैल को कंफर्म टिकट उपलब्ध।

- गाड़ी संख्या- 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर में 1616 जून, 3 एससी और 2 एसी में 29 अप्रैल को कंफर्म टिकट उपलब्ध।

- गाड़ी संख्या-19037 अवध एक्सप्रेस में 21 जून, 3 एससी में 21 मई और 2 एसपी में 23 जून को कंफर्म टिकट उपलब्ध।

- गाड़ी संख्या- 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस - स्लीपर में 24 जून, 3 एसी में 8 अप्रैल और 2 एसी में 25 मार्च को कंफर्म टिकट उपलब्ध।

- गाड़ी संख्या- 15002 राप्ती गंगा एक्सप्रेस - स्पीलपर में 22 जून, 3 एससी और 22 एससी में 4 मई को कंफर्म टिकट उपलब्ध।

- गाड़ी संख्या- 19038 अवध एक्सप्रेस- स्लीपर में 11 अप्रैल, 3 एससी में 2 अप्रैल और 2 एससी में 7 अप्रैल के बाद कंफर्म टिकट उपलब्ध।

- गाड़ी संख्या- 13022- मिथिला एक्सप्रेस - स्लीपर में 2 मई , 3 एससी में 25 मार्च और 2 एससी में 1अप्रैल को कंफर्म टिकट मिल पाएगा।

- गाड़ी संख्या- 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस - स्लीपर में 17 मार्च और 3 एससी में 2 अप्रैल कंफर्म टिकट उपलब्ध।

- गाड़ी संख्या- 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस - स्लीपर और 3 एससी में 29 अप्रैल कंफर्म टिकट उपलब्ध।

ये भी पढ़ें- अभ्यर्थियों ने किया टॉप... लेकिन फीस नहीं की जमा, JPSC ने नियुक्ति से किया वंचित; Jharkhand हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

ये भी पढे़ं- बड़ा हादसा टला! इस्पात एक्सप्रेस व मालगाड़ी आईं आमने-सामने, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप