Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: पताही में घास काटकर लौट रही युवती पर गिरा हाईटेंशन तार, घटना के विरोध में प्रदर्शन

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    East Champaran News रिंकी अपनी चार सहेलियों के साथ सुबह करीब नौ बजे मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी। कहा जा रहा है कि जब वह घर लौट रही थी तभी गांव से लगभग 200 मीटर पहले अचानक एक हाईटेंशन तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    मृतका की फाइल फोटो और विलाप करते स्वजन।

    संवाद सहयोगी, पताही (पूर्वी चंपारण)। जिले के पताही थानाक्षेत्र के बखरी पंचायत स्थित भितघरवा गांव में शनिवार की सुबह एक दुखद घटना में 19 वर्षीय युवती रिंकी कुमारी की जान चली गई। वह खेत से घास काटकर लौट रही थी, तभी अचानक 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार उसके ऊपर गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी। भितघरवा निवासी चंदेश्वर साह की पुत्री रिंकी की शादी नवंबर में तय थी, लेकिन इस अप्रत्याशित घटना ने उसके परिवार के सपनों को चूर-चूर कर दिया।

    रिंकी अपनी चार सहेलियों के साथ सुबह करीब नौ बजे मवेशियों के लिए घास काटने गई थी। जब वह घर लौट रही थी, तब गांव से लगभग 200 मीटर पहले अचानक एक हाईटेंशन तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया।

    सहेलियों ने तुरंत घर जाकर स्वजनों को सूचना दी। जब परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी बेटी का शव देखकर विलाप करना शुरू कर दिया। घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पताही थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

    प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। रिंकी के पिता चंदेश्वर साह ने कहा कि उनकी बेटी परिवार के लिए बहुत मेहनत करती थी और उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस घटना ने उनके जीवन को बर्बाद कर दिया है।

    घटना के बाद, ग्रामीणों ने जर्जर तारों के कारण हुई इस दुर्घटना के खिलाफ हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यदि समय पर तारों की मरम्मत की गई होती, तो यह दुखद घटना नहीं होती।

    ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रिंकी के परिवार को मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधार नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा भी उपस्थित थे।

    बिजली विभाग के जेई नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिस क्षेत्र में तार गिरा है, वहां की लाइन को तुरंत बंद कर दिया गया है और वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जर्जर तारों को बदला जाएगा और मुआवजे की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

    इस घटना ने न केवल रिंकी के परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। बिजली विभाग को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए जर्जर तारों की मरम्मत और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देनी चाहिए।