Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah Patna Four Lane: बेतिया से पटना तक बनेगी फोरलेन सड़क, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:20 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण में बेतिया-पटना फोरलेन सड़क (एनएच 139 डब्ल्यू) के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। अरेराज से साहेबगंज के बीच 34 मौजा में भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यह सड़क ग्रीनफील्ड क्षेत्र से गुजरेगी जिससे अधिग्रहण में आसानी होगी। इस नई फोरलेन से बेतिया-पटना का सफर सुगम होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय लोगों के लिए आय के नए अवसर सृजित होंगे।

    Hero Image
    बेतिया से पटना तक फोरलेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। बेतिया से पटना तक बनने वाली नई फोरलेन सड़क (Bettiah Patna Fourlane Road) एनएच 139 डब्ल्यू के निर्माण को लेकर पूर्वी चंपारण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। यह सड़क सरकार की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया से पटना तक बनने वाली फोरलेन सड़क में जिले के अरेराज से साहेबगंज के बीच 34 मौजा में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

    बता दें कि पूर्व से जो बेतिया से अरेराज होकर पटना जाने वाली सड़क से अलग यह सड़क है। यह पूरी तरह ग्रीनफील्ड क्षेत्र से होकर गुजरेगी, जिस कारण अधिग्रहण को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

    बताया गया कि जिस 34 मौजा में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है उसमें सिकंदरापुर, जागापाकड़, चंद्रहिया एवं जलहां का पंचाट घोषित किया जा चुका है। शेष 26 मौजा का 3जी प्राक्कलन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसका पंचाट निर्माण का कार्य चल रहा है।

    वहीं, शेष चार मौजा का दर निर्धारण प्रक्रियाधीन है।  बताया गया कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण की आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

    नई फोरलेन से आवागमन की सुविधा होगी आसान

    बेतिया से पटना जाने वालों को अभी भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बेतिया से अरेराज होते हुए सड़क पूर्व से है, पर इसकी चौड़ाई कम होने से समय अधिक लगता है। अब यह नई फोरलेन लोगों के सफर को आसान करेगी। कम समय में अब लोग सहजता के साथ बेतिया से पटना तक का सफर कर सकेंगे।

    साथ ही, अरेराज सोमश्वरधाम व केसरिया बौद्ध स्तूप तक पर्यटकों को पहुंचने में भी आसानी होगी। इससे स्थानीय लोगों को आय सृजन का एक नया अवसर भी मिलेगा।