Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raxaul News: दशहरा मेला में दो समूहों के बीच खूनी झड़प, एक युवक की मौत

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 11:20 PM (IST)

    नेपाल के वीरगंज में दशहरा मेले के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई जिसमें बाराबांकी के 22 वर्षीय शिवम साह कानू की मौत हो गई। शिवम पेशे से ई-रिक्शा चालक था और वीरगंज में किराए पर रहता था। पुरानी रंजिश के चलते उस पर बांस की लाठी से हमला किया गया।

    Hero Image
    दशहरा मेला में दो समूहों के बीच खूनी झड़प। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रक्सौल, पूच। सीमा से सटे नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज स्थित द्वारदेवी माई मंदिर (गहवा माई मंदिर) के पास मंगलवार देर रात दशहरा मेले में दो युवकों के समूहों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान बाराबांकी के परवानीपुर ग्रामपालिका वार्ड नंबर 05 बहुअरी निवासी 22 वर्षीय शिवम साह कानू उर्फ गोल्डेन खान के रूप में हुई है।

    वह हाल में वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 10 में किराए के मकान में रह रहे थे और पेशे से ई–रिक्शा चालक थे। बताया गया कि मृतक के पिता हिंदू और मां मुस्लिम समुदाय से हैं।

    बांस की लाठी से किया हमला

    पुलिस के नियंत्रण कक्ष के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11:45 बजे माईस्थान से गीता मंदिर जाने वाले मार्ग पर मेले में घूम रहे युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और इसी दौरान शिवम पर बांस की लाठी से हमला किया गया।

    गंभीर रूप से घायल शिवम को नारायणी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके से दस युवकों को हिरासत में लिया है।

    पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद

    पर्सा पुलिस प्रमुख एसपी सुदीपराज पाठक ने बताया कि यह कोई गैंग फाइट नहीं थी, बल्कि पुरानी रंजिश के चलते शिवम को निशाना बनाकर हमला किया गया।

    इधर, शिवम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर थी। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहता तो यह घटना टल सकती थी।

    ग्रामीणों ने भी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना ने दशहरा मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।