Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सुबह-सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, पैर डगमगाते देख बच्चों ने तुरंत उठाया ये कदम

    मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर में एक प्रधानाध्यापक को शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया। रामसोगार्थ प्रसाद नामक प्रधानाध्यापक को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस घटना से स्कूल के बच्चों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया।

    By Satyendra Kumar Jha Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    शराब की नशे में हंगामा करते प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरुही के प्रधानाध्यापक को शराब के नशे में हंगामा करते पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    थानाध्यक्ष कुमार राय ने बताया कि मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी विद्यालय में शराब के नशे में प्रधानाध्यापक द्वारा हंगामा किया जा रहा है।

    सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शिक्षक को गिरफ्तार कर थाना लाई। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां शराब की पुष्टि हुई।

    गिरफ्तार प्रधानाध्यापक रामसोगार्थ प्रसाद उर्फ रामस्वरूप महतो ढाका थाना के विशंभरपुर गांव के रहने वाले हैं। छापामारी टीम में पुलिस अधिकारी पारसनाथ चौधरी तथा सशस्त्र बल की जवान शामिल थे। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दी गई है, ताकि उनपर विभागीय कार्रवाई की जा सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएम के डगमगाते पांव देख बच्चे हो गए हतप्रभ

    सुबह-सुबह स्कूल के हेडमास्टर साहब शराब पीकर स्कूल पहुंच गए। एचएम के पांव डगमगा रहे थे। नशे की हालत में देख शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राएं दंग रह गए।

    इस बात की सूचना बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी और फिर अभिभावकों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरुही में इसको लेकर अपरातफरी का माहौल रहा।

    शराब के नशे में गिरफ्तार एचएम निलंबित

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना साहेब आलम ने ढाका प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिख कर शराब के नशे में गिरफ्तार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरूही के प्रखंड शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसोगार्थ प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की बात कही है।

    जारी पत्र में कहा है कि प्रभारी एचएम को धारा-37(बी.) मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसको लेकर उन्हें जेल जाने की तिथि से निलंबित किया जाए।

    यह भी पढ़ें-

    Siwan News: सिवान में शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों और क्लर्कों पर एक्शन! एक लापरवाही पड़ गई भारी