Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीमद्भागवत कथा सुनकर धुंधकारी का हुआ था उद्धार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 11:50 PM (IST)

    शहर के छोटा बरियारपुर चीनी मिल रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के बीच राष्ट्रीय व्यास पवन देव जी महाराज व भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने संयुक्त रूप से संध्या सात बजे किया।

    Hero Image
    श्रीमद्भागवत कथा सुनकर धुंधकारी का हुआ था उद्धार

    मोतिहारी । शहर के छोटा बरियारपुर चीनी मिल रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के बीच राष्ट्रीय व्यास पवन देव जी महाराज व भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने संयुक्त रूप से संध्या सात बजे किया। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक पवन देव जी महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत भागवान की महिमा व संकीर्तन के महत्व का उल्लेख किया। इसके उपरांत भागवत भक्त गोकर्ण व उसके भाई अधर्मी धुंधकारी के प्रसंग पर व्याख्यान दिया। धुंधकारी के गलत कार्यो में संलिप्त होने के कारण उसकी हत्या हो गई और अकाल मृत्यु होने के कारण वह प्रेत योनि में चला गया। भाई गोकर्ण ने प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए सूर्य भगवान के बताए सूत्र पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया और भाई धुंधकारी को कथा सुनाई, जिसके श्रवण से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली। इससे स्पष्ट होता है कि कर्म, धर्म मनुष्य को संयमित और वेद रीति नीति से करना चाहिए। साथ ही भाई से रंजिश नहीं रखना चाहिए, क्योंकि आखिर में भाई ही भाई के काम आता है। उद्घाटन मौके पर रवि श्रीवास्तव, अंजू देवी, डा. हिना चंद्रा, डा. अतुल कुमार, डा. अजय वर्मा, डा. विशाल कुमार, पियूष रंजन, हरि सिंह, मनोज सिंह अधिवक्ता, मनोज पासवान, छोटे श्रीवास्तव, मुनटुन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव, सचिव शिवम सिंह, रवि श्रीवास्तव, प्रभु साह, सुरेश सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, राम सुंदर प्रसाद, पप्पू पांडेय, मनोज गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। महायज्ञ सह भागवत कथा आयोजन समिति के सचिव शिवम सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति के स्वयं सेवकों को अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। शिवम ने बताया कि 34 वर्ष पूर्व स्व. रमण प्रसाद श्रीवास्तव ने महायज्ञ की शुरूआत कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें