Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लूट मामले में बदमाशों की पहचान का दावा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jul 2018 05:00 PM (IST)

    शहर के जानपुल-स्टेशन रोड में शनिवार की देर शाम बजाज शो रूम के कर्मी से हुई 2.80 लाख की लूट मामले में पुलिस चौथे दिन भी खाली हाथ रही। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लूट मामले में बदमाशों की पहचान का दावा

    मोतिहारी। शहर के जानपुल-स्टेशन रोड में शनिवार की देर शाम बजाज शो रूम के कर्मी से हुई 2.80 लाख की लूट मामले में पुलिस चौथे दिन भी खाली हाथ रही। हालांकि पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले बदमाशों की पहचान का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक अबतक इस मामले में छह लोगों को चिह्नित किया गया है। लाइनर से लेकर अपराध को अंजाम देने में कुल छह लोग शामिल थे। घटना में शो-रूम के एक कर्मी की भी भूमिका संदिग्ध बताई गई है। पुलिस की टीम ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बंजरिया व रघुनाथपुर के इलाके में छापेमारी की। सोमवार की रात रघुनाथपुर में पुलिस ने छापेमारी की। यहां पुलिस को देखने के साथ एक बदमाश भाग निकला। शो-रूम के कर्मी की रेकी करने के मामले में भी दो बदमाश चिह्नित किए गए हैं। मंगलवार को भी रधुनाथपुर व बंजरिया थाना क्षेत्र के कई आपराधिक ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की। सभी बदमाश इसी थानाक्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। बताया गया है कि इस वारदात को अंजाम देनेवाले गिरोह में शामिल बदमाश व उसके एक संबंधी का भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस मामले में संदिग्ध कर्मी के भूमिका की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शनिवार को बजाज शो रूम के कर्मी सुनिल कुमार बाइक की डिक्की में दो लाख 80 हजार रुपये शो-रूम बंद होने के बाद बेलबनवा स्थित मालिक के घर आ रहे थे। इसी बीच स्टेशन रोड में जानपुल से आगे पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर कर्मी पर हमला बोल रुपये लूट लिए थे।