Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर बच्चों ने काटा बवाल, तो शिक्षक ने कर दी पिटाई; गुस्साए छात्रों ने दर्ज कराई FIR

    By Abhimanyu KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 08:32 PM (IST)

    बिहार के पूर्वी चंपारण में ढाका प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नरकटिया में मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर मंगलवार को बच्चों ने जमकर हंगामा किया। इससे नाराज शिक्षक ने बुधवार को बच्चों की पिटाई कर दी। इसके बाद यह मामला थाना पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित शिक्षक और प्रधानाध्यापक को थाने ले आकर पूछताछ की। एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    ढाका प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नरकटिया का मामला। (संकेत के लिए प्रयोग की गई फोटो)

    संवाद सहयोगी, सिकरहना (पूर्वी चंपारण)। पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नरकटिया में मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर मंगलवार को बच्चों ने जमकर हंगामा किया। इससे नाराज शिक्षक ने बुधवार को बच्चों की पिटाई कर दी। इसके बाद यह मामला थाना पहुंच गया।  पुलिस ने आरोपित शिक्षक और प्रधानाध्यापक को थाने ले आकर पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो परोसा जा रहा है, वह खाओ...

    विद्यालय के छात्र सुधीर कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन कहा कि मंगलवार को विद्यालय में भोजन परोसे जाने के बाद सोयाबीन में कीड़ा निकला था। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की गई। एचएम ने धमकाते हुए कहा कि जो परोसा जा रहा है, वह खाओ। इसके बाद सभी बच्चे हंगामा करने लगे।  मामले की सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया।

    छात्रों ने थानाध्यक्ष से की शिकायत

    विद्यालय के अन्य छात्रों संदीप कुमार, अनुज कुमार, संटू कुमार, सन्नी कुमार, अनुराग कुमार ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने से नाराज प्रधानाध्यापक सुभाष चौधरी, शिक्षक रंजीत कुमार एवं अशोक कुमार द्वारा मारपीट भी की गई। बच्चों ने पुन: थानाध्यक्ष से शिकायत कर दी। पुलिस आरोपित शिक्षक को थाने ले आई। पुलिस को दिए आवेदन में वार्ड सदस्य प्रमोद मिश्र को भी आरोपित किया गया है।

    क्या बोले प्रधानाध्यापक ?

    प्रधानाध्यापक संतोष चौधरी ने बताया कि वार्ड सदस्य प्रमोद मिश्र ही मिड-डे मील का काम देखते हैं। रसोइया नेमा देवी ने बताया कि सोयाबीन में कीड़ा निकला था। जितने भी सोयाबीन थे, फोड़ने के बाद उनमें से कीड़े निकल रहे थे। मिड-डे मील की सामग्री की आपूर्ति चयनित एजेंसी द्वारा की जाती है।

    ग्रामीणों ने क्या कहा ?

    ग्रामीण विजय पंडित ने कहा कि पिछले दो वर्षों से मिड-डे मील की स्थिति दयनीय है। मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं परोसा जाता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार सिंह ने अनभिज्ञता प्रकट की।

    क्या बोले थानाध्यक्ष?

    थानाध्यक्ष मुकेशचंद्र कुमर ने कहा कि आरोपित शिक्षक एवं एचएम से पूछताछ की जा रही है। दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    मामले में एसडीओ इफ्तेखार अहमद ने बताया कि मामले की जांच के लिए बीईओ को निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: शादी के सालों बाद प्रेमजाल में फंसाकर घर ले आया लड़की, बीच में आई पत्नी तो बच्चों के साथ सुला दी मौत की नींद

    Bihar Politics: ललन सिंह ने अब किसे बता दिया 'बिहारियों का दुश्मन'? इसे जानकर BJP के खेमे में जरूर मचेगी खलबली