Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chimney Blast: पूर्वी चंपारण के रक्‍सौल में ईंट भट्ठे की चिमनी में धमाका, 7 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 11:08 PM (IST)

    रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के चंपापुर नरिरगिर चौक के पास चिमनी ब्लास्ट होने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्‍पताल में कराया जा रहा है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    चंपापुर नरिरगिर चौक के पास चिमनी ब्लास्ट होने से पांच लोगों की मौत हो गई।

    मोतिहारी, जागरण टीम: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा प्रखंड के नरीरगिर गांव के पास चिमनी ब्लास्ट होने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में करीब दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है। रक्सौल मेन रोड स्थित एसआरपी अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने के बाद ऊपरी हिस्से में हुआ ब्‍लास्‍ट

    जानकारी के अनुसार, नरीरगिर चौक से चंपापुर जानेवाली सड़क किनारे आमोदेई निवासी मो. इरशाद का चिमनी ईंट भट्ठा है। इसमें ईंट पकाने के लिए शुक्रवार को आग लगाई गई तो चिमनी का ऊपर का हिस्सा ब्लास्ट कर गया। इससे वहां मौजूद दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए रक्सौल एसआरपी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया।

    एक मृतक की हुई पहचान

    मृतकों में एक चिमनी मालिक  मो. इरशाद की पहचान हो पाई है। वहीं, छह अन्य की पहचान की जा रही है। सभी बाहरी मजदूर बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा रक्सौल एसआरपी अस्पताल पहुंच चुके है। वहीं, घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है। घायलों के बेहतर उपचार के लिए प्रयास किया जा रहा है।

    अधिकार‍ियों का यह कहना

    पूर्वी चंपारण की जिला सहायक खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। हमलोग घटनास्थल पर जा रहे हैं। उक्त चिमनी विभाग से लिस्टेड है और समय-समय पर राजस्व भी जमा कराया गया है। ऐसी संभावना है कि कोयले की कीमत अधिक होने की वजह से चिमनी संचालक ने लकड़ी और टायर आदि को भी इंधन के रूप में इस्तेमाल किया होगा, जिसके कारण गैस बनने से यह दुर्घटना हुई होगी। यह सब जांच करने का जिम्मा प्रदूषण विभाग का है। घटनास्थल पर पहुंचने और जांच के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट होगी। 

    वहीं, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि घटना में कुल 7 लोगों की मौत हुई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी शवों को रात में ही बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया है। घटना में कुछ और लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर अधिकारियों को रवाना किया गया है। इस मामले में खनन अधिकारी और प्रदूषण बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई है, जो लोग भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

    सीएम ने मजदूरों की मौत पर जताया शोक

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में ईंट भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को काफी दु:खद बताते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। साथ ही हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें- Khagaria News: खगड़िया के सुधार गृह में लखीसराय के छात्र ने शौचालय में रखा एसिड पिया; अस्पताल में मौत