Bihar News: जयपुर से कटिहार जा रही बस पूर्वी चंपारण के कोटवा में पलटी, 40 यात्री घायल, आधा दर्जन की हालत नाजुक
Bihar News कोटवा के राजापुर स्थित एनएच 27 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें जयपुर से कटिहार जा रही एक बस पलट गई है। एक 40 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बस में 60 लोग सवार थे जिसमें करीब बीस बच्चे थे। घायलों में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

संवाद सहयोगी, कोटवा (पूर्वी चंपारण)। थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार की दोपहर में एक ओवरलोड यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 40 बस सवार घायल हो गए।
बताया गया कि बस में 60 लोग सवार थे, जिसमें करीब बीस बच्चे थे। घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
घायलों का मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा इलाज। जागरण
बस का दरवाजा सड़क पर पलटने से बंद था। स्थानीय लोगों ने बस के आगे के शीशे को तोड़ घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे में करीब आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।
क्रेन की मदद से बस घटनास्थल से हटाई गई। जागरण
वहीं, अन्य घायलों का इलाज नजदीकी पीएचसी और निजी क्लीनिकों में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल उमर आलम को पटना रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की दो गाड़ियां और एनएचआइ की एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
सदर अस्पताल में उपचाराधीन जख्मी। जागरण
स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सदर एसडीएम श्वेता भारती, डीएसपी जितेश पांडेय, कोटवा व भोपतपुर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गई।
हादसे का शिकार हुई यात्री बस जाखर कंपनी की थी, जो राजस्थान के जयपुर से कटिहार जा रही थी। यात्रियों के मुताबिक बस पर यात्रियों के अलावा ओवर लोड सामान भी लदा था। बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
घटनास्थल पर बिखरा सामान। जागरण
बस में सवार लोगों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर लगातार ओवरस्पीड कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घायलों में मनोहर पासवान (मुजफ्फरपुर), कलावती देवी (दरभंगा), राजकिशोर (दरभंगा), मुंशीलाल (सीतामढ़ी), सुरेश प्रसाद (वैशाली), सिया देवी (दरभंगा), पवन कुमार (दरभंगा), दुर्गेश ठाकुर (सीतामढ़ी), धर्मेंद्र पासवान, प्रेमा देवी, जनक प्रसाद, सुधीर सदा, कमलेश कुमार, निधि कुमारी, नीरज, अंशिका कुमारी, समता देवी, आशीष, इंदेश कक्कड़ और सुनील कुमार शामिल हैं।
दुर्घटनाग्रस्त बस को बगल हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जागरण
एसडीपीओ सदर 2 जितेश पांडेय ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना को लेकर सदर एसडीएम श्वेता भारती ने बताया कि घटना में 35 लोग घायल हुए हैं।
घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है और एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जाएगा कि आखिर घटना का मूल कारण क्या है।
पुलिस ने यातायात बहाल करने के लिए क्रेन की मदद ली। जागरण
घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़। जागरण
घटनास्थल पर जमा भीड़। जागरण
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस पहुंची। जागरण
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस। जागरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।