Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuban: स्कूल से सटे घर पर चढ़ रहा था छात्र, दीवार टूटने से दबकर हुई मौत; परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

    By Shashi Shekhar SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 08:04 PM (IST)

    सेमरा गांव में बुधवार को स्कूल से सटे घर की छत पर चढ़ते समय दीवार गिरने से बच्चे की मौत हो गई। शिक्षक के अनुसार छात्र स्कूल में पढ़ने नहीं आया था लेकिन स्‍कूल से सटे घर पर चढ़ते हुए कुछ बच्‍चों ने हादसा होने की जानकारी दी। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    बच्‍चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।

    मधुबन, संवाद सहयोगी: थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में बुधवार को स्कूल से सटे एक घर की दीवार गिरने से स्कूली बच्चे की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान गांव के नथुनी सहनी के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेडनुमा मकान की छत पर चढ़ते वक्‍त हुआ हादसा

    मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरा में सातवीं कक्षा का छात्र था, लेकिन आज वह पढ़ने स्कूल नहीं गया था। बताया जा रहा है कि आदित्‍य स्‍‍कूल से टीन की चादर से बने शेडनुमा घर पर चढ़ रहा था। इस क्रम में दीवार का एक हिस्सा जमीन पर गिर पड़ा और दीवार के ईंट-मलबे में दबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

    परिजनों ने दीवार से निकाल बच्‍चे का शव

    विद्यालय के कुछ बच्चों ने घटना को देखा तो इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी। घटना के बाद मृत बच्चे के घर में कोहराम मच गया। बच्चे के परिजन शव को मलबे से निकालकर घर ले गए। बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक बच्‍चे के पिता असम के दीमापुर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं।  वहीं, मां अबिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

    पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

    इसके बाद सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक मोहन प्रसाद यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर बच्चे की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। विद्यालय के एचएम शोभन सहनी बुधवार को अवकाश पर थे। इस दौरान मनोज कुमार मिश्र प्रभार पर थे। उन्होंने बताया कि मृत बच्चा आज स्कूल नहीं आया था। घटना से अफरा-तफरी होते देख सभी बच्‍चों को स्कूल से छुट्टी दे दी गई।

    मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि‍ स्कूल से लगी एक ग्रामीण की चाहारदीवारी में दबने से छात्र की मौत हुई है। मृतका की मां अबीता देवी का कहना है कि स्कूल के शिक्षक छात्रों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण यह घटना हुई है। वहीं, प्रभारी प्रधान शिक्षक का कहना है कि छात्र आज विद्यालय में नहीं आया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Naugachia: महिला और डेढ़ साल की बच्‍ची को ट्रैक्‍टर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत; लोगों ने चालक से की मारपीट