Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naugachia: महिला और डेढ़ साल की बच्‍ची को ट्रैक्‍टर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत; लोगों ने चालक से की मारपीट

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 04:49 PM (IST)

    गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। इस दौरान मृतका की एक और 3 वर्षीय बेटी बाल-बाल बची। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को रोककर चालक की जमकर धुनाई कर दी।

    Hero Image
    हादसे के बाद घटनास्‍थल पर परिवार और लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

    नवगछिया, संवाद सूत्र: गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव में काली मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने डिमहा गांव जा रही एक महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। दुर्घटना में बच्ची और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई थानों के अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंचे

    हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने ट्रैक्‍टर को रोक कर विरोध करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना सहित परबत्ता, कदवा, नवगछिया थाना और गोपालपुर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। जांच के दौरान पहले तो मृतका और बच्‍ची की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद जब  पड़ताल की गई तो बाद में पता चला कि महिला पूर्णिया जिले के झौआरी गांव निवासी पंकज ठाकुर की पत्नी सरस्वती उर्फ आरती देवी है। इसके बाद घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। 

    हादसे में बाल-बाल बची 3 साल की मासूम 

    बताया गया कि आरती देवी अपनी दो पुत्रियों के साथ मामा ससुर के घर जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्‍हें रौंद दिया, जिससे आरती देवी और उसकी गोद में डेढ़ वर्षीय बच्ची रिका कुमारी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतका के भाई दीपक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि से घटना की जानकारी ली।

    दीपक ने बताया कि उसकी बहन की 3 वर्ष की बच्ची भी साथ में थी जो दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। घटना से मृतका के परिवार का रो-रोकर हाल बुरा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि मौके पर परिजनों और स्थानीय लोगों को जनप्रतिनिधि के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है। पीड़‍ित परिवार को शासन की ओर से मिलने वाली सुवि‍धाएं मुहैया कराई जाएंगी।

    यह भी पढ़ें Bhagalpur Crime: तीन बच्चों की मां से प्रेम करना पड़ा महंगा, पति और ग्रामीणों ने पीट-पीटकर प्रेमी की जान ली