Bihar Election 2025: पूर्वी चंपारण में बारिश के बीच NDA का शक्ति प्रदर्शन, चुनाव में 225 कैंडिडेट जीतने का दावा
पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बारिश के बावजूद भारी भीड़ उमड़ी। नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और 2025 में 225 सीटें जीतने का दावा किया। सांसद संजय जायसवाल ने शिक्षा ऋण पर ब्याज समाप्ति और मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर एनडीए के लिए समर्थन जुटाने की अपील की गई।

जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड के हरैया स्थित आईसीपी रोड पर मंगलवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री अजय पटेल ने किया।
लगातार बारिश से पंडाल में छह इंच तक पानी भर गया था, कुर्सियां भी भीग चुकी थीं, लेकिन इसके बावजूद पंडाल महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा। सड़क पर भी भीड़ उमड़ पड़ी।
मंच से नेताओं ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बताया और 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का दावा किया। सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी जनता का उत्साह एनडीए की ताकत है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए शिक्षा ऋण पर ब्याज समाप्त करने का निर्णय लिया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
रक्सौल में रेलवे सेवाओं का विस्तार, इंडियन आयल डिपो का स्थानांतरण, आईटी संस्थान की स्थापना और जल्द एयरपोर्ट चालू होने जैसी योजनाओं का उल्लेख किया।
लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ जुड़ रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें और एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें।
मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी चंपारण सांसद डा. संजय जायसवाल, जदयू सांसद डा. आलोक कुमार सुमन, लालगंज विधायक संजय सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, रालोमा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, हम के राष्ट्रीय श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आरके दत्ता, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, लोजपा (आर) प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडेय सहित कई नेता पानी और कीचड़ से गुजरते हुए लगभग तीन सौ फीट पैदल चलकर मंच तक पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।