Bihar Crime: 8वीं की छात्रा की गन्ने के खेत में गड़ासा से काटकर हत्या, पिता के साथ मारपीट होता देख बचाने गई थी मासूम
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में शुक्रवार को आठवीं की एक छात्रा की हत्या गड़ासी से काटकर कर दी गई। जानकारी के अनुसार छात्रा खुशबू के दादा लक्ष्मण गिरी और गांव के ही प्रकाश राय के बीच भूमि विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उसके परिवार के विरोधियों ने धारदार हथियार गड़ासा से काटकर उसकी हत्या कर दी।

संवाद सूत्र, कल्याणपुर (पूर्वी चंपारण)। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र स्थित शंभूचक पंचायत में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में शुक्रवार को आठवीं की एक छात्रा की हत्या गड़ासी से काटकर कर दी गई। छात्रा दर्शन गिरि की 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी थी। वह कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बाकरपुर की छात्रा थी। तीन दिन पहले ही वह अपने घर आई थी।
इसी बीच हुए विवाद में उसके परिवार के विरोधियों ने गन्ने के खेत में धारदार हथियार गड़ासा से काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा है। इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है।
क्या है 24 कट्ठा जमीन का विवाद
जानकारी के अनुसार, खुशबू के दादा लक्ष्मण गिरि और गांव के ही प्रकाश राय न अन्य के बीच भूमि विवाद चल रहा था। करीब 24 कट्ठा जमीन को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था।
किशोरी के दादा लक्ष्मण गिरि ने बताया कि 24 कट्ठे जमीन बच्चा सिंह ने 1958 में भूदान में दी थी। यह जमीन हमें 1978 में मिली थी। उसकी मालगुजारी रसीद भी कटाते आ रहे हैं।
इस बीच ग्रामीण सजन राय ने हमारी जमीन प्रभु राय, शंभू राय, दिनेश राय, मुकेश राय, संजय राय, रामाधार राय व विनोद राय से बेच दी।
लक्ष्मण गिरि ने बताया की इसके बाद इस मामले में एलआरडीसी द्वारा जमीन पर हमारा कब्जा कराने का आदेश दिया गया। वहीं, मुकेश राय से 40 हजार में सात कट्ठा जमीन बंधक लिया था।
दोनों जमीन में ईख की खेती की थी। बंधक लिए गए खेत से ईख की कटाई पिछले दिनों कर रहे थे। इसी बीच मुकेश राय ने आकर ईख की कटाई रोक दी थी।
पिता के साथ मारपीट होता देख बचाने गई थी बेटी
लक्ष्मण गिरि ने आगे बताया की इसे लेकर थाने में आवेदन भी दिया था। शुक्रवार को हम अपनी निजी जमीन में लगे ईख की कटाई कर रहे थे।
इसी बीच प्रकाश राय, प्रभूराय, दिनेश राय ,मुकेश राय सहित 20 से 25 की संख्या में लोग खेत में पहुंच गए पुत्र दर्शन गिरि को मारने लगे।
पिता से मारपीट होता देख मेरी पोती खुशबू कुमारी अपने पिता को बचाने गई। बचाने गई खुशबू को सभी ने गड़ासी से काट दिया। उसका सिर कट जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
दो आरोपियों पूछताछ कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे चकिया के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंंह व स्थानीय थानाध्यक्ष मामले की जांच में लगे हैं।
समाचार लिखे जाने तक छात्रा के स्वजनों की ओर से पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है। दो लोग पकड़े गए हैं। दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
मां बोली- केस उठाने पर बेटी की हत्या की मिली थी धमकी
खुशबू की हत्या के बाद उसकी मां रिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी बेटी के शव को देख बेहोश हो जा रही थीं। रिंकी देवी ने बताया कि आरोपियों ने केस उठाने का दबाव बनाया था। केस नहीं उठाने के कारण ही मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने पर लगाया आरोप
स्वजनों के मुताबिक, खुशबू चार बहन व दो भाई है। दो बहनें उससे बड़ी हैं। एक बहन व दो भाई छोटे हैं। छात्रा के पिता पिता दर्शन गिरि ने बताया कि मेरी दो बाइक चोरी कर ली गई थी। इस मामले में स्थानीय थाने में प्रकाश राय, प्रभु राय, शंभू राय, दिनेश राय, विनोद राय, मुकेश राय पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वे लोग लगातार केस सुलह करने के लिए दबाव बना रहे थे। उनके विरुद्ध प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और आज भूमि विवाद में मेरी पुत्री की हत्या कर दी गई। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
यह भी पढ़ें: 'बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है...', Prashant Kishor ने लालू-नीतीश पर हमले के बाद कसा तंज, बताई नेताओं की औकात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।