Vivah Muhurat 2025: इस साल शुभ लग्न के लिए 45 दिन, गृह प्रवेश को लेकर भी देख लें यह तारीख
पंडित महासभा ने वर्ष 2025-26 के लिए शुभ विवाह तिथियों की घोषणा की है जिसमें कुल 45 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं। इसके अतिरिक्त सौराठ सभा का आयोजन उपनयन दुरागमन गृहारंभ और गृह प्रवेश के लिए भी तिथियां निर्धारित की गई हैं। ये तिथियाँ विभिन्न पंचांगों के विद्वानों द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद तय की गई हैं।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। घमासान लग्न के बीच रविवार को वर्ष 2025-26 के लिए विवाह दिन घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में कुल 45 दिन शुभ पाए गए हैं। इस दिन में लग्न आयोजित की जाएगी।
अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन बलभद्रपुर लहेरियासराय के प्रांगण में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय की अध्यक्षता में पंडित महासभा की बैठक में विवाह दिनों के अलावा सौराठ सभा आयोजन के लिए भी तिथि निर्धारित की गई।
वर्ष 2026 के जुलाई माह में मधुबनी जिले में दो से 12 जुलाई तक सौराठ सभा का आयोजन किया जाएगा। संस्कृत विश्वविद्यालय, विद्यापति, वैदेही, महावीर, गोपी-कृष्ण मिथिला पंचांग के विद्वानों ने उपनयन के लिए 29 जनवरी, 22,26 और 27 फरवरी, 27 मार्च, 21,27 अप्रैल, 17,19,24 और 25 जून की तिथि निर्धारित की है।
इसी वर्ष नवंबर में विवाह के लिए 20, 21, 23, 24, 26, 27 और 30 की तिथियां शुभ रहेंगी। पहली, चौथी और पांचवीं दिसंबर तथा 29 जनवरी को भी शुभ मुहूर्त रहेगा।
फरवरी में पांच, छह, आठ, 15,19,20, 22,25 और 26, मार्च में चार नौ, 11, 13 को विवाद दिन माना गया है।
अप्रैल मास में 17,20, 26,30, मई में एक,छह, आठ, 10, 13, जून में 19,24, 25,26,28 और 29 तथा जुलाई मास में एक,दो तीन,छह, नौ और 12 को भी शुभ मुहूर्त रहेगा।
बैठक में प्रो. रामचंद्र झा, प्रो. शशिनाथ झा, भुवनेश्वर मिश्र, डॉ. राजनाथा झा, हरेंद्र किशोर झा, डॉ. घनश्याम झा. डॉ. धनेश्वर झा, डॉ. गोविंद झा, डॉ. कुणाल कुमार झा, डॉ. राकेश कुमार झा, डॉ. वरुण कुमार झा, वैद्यनाथ चौधरी, शिवेंद्र झा, देवकी नंदन झा, अजय मिश्र, मुक्ति कुमार झा, सुमनजी झा आदि शामिल थे।
दुरागमन के लिए शुभ दिन
दुरागमन के लिए 21, 23, 24, 26, 27 एवं 28 नवंबर, एक , चार, पांच, सात एवं आठ दिसंबर की तिथि चिह्नित की गई है।
इसके अलावा फरवरी में 18,19,20,22,25,26,27, मार्च में एक, चार, पांच, छह एवं आठ, अप्रैल में 20,23,24, 30 तथा मई में एक, तीन, चार और छह को दुरागमन के लिए शुभ दिन है।
गृहारंभ के लिए भी शुभ तिथियां चिह्नित की गई हैं। इसी वर्ष अगस्त में छह, आठ, नौ, 11 और 13, 31 अक्टूबर, एक, तीन, पांच, सात और आठ नवंबर, पहली और चौथी दिसंबर, 29 जनवरी, 27 एवं 28 फरवरी को गृहारंभ किया जाना शुभ रहेगा।
इसके अतिरिक्त मार्च में भी चार, पांच, छह, मई में एक,चार, छह, जून में 25, 29 और जुलाई में एक, दो, तीन और चार की तिथि को गृहारंभ कराना शुभ रहेगा।
30 जुलाई से गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन होगा प्रारंभ
इसी वर्ष के 30, 31 जुलाई और चार, छह और आठ अगस्त को गृह प्रवेश के लिए शुभ माना गया है।
इसके अतिरिक्त 31 अक्टूबर, एक,तीन, 26,27 नवंबर, पहली दिसंबर, 28,29 और 30 जनवरी के अलावा 25, 26, 27 और 28 फरवरी, 23,27,29 और 30 अप्रैल तथा 24, 25, 26 और 27 जून को भी गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन माना गया है।
वहीं मुंडन के लिए इसी वर्ष नवंबर मास में 21 और 27, दिसंबर में एक की तिथि निर्धारित की गई है।
जनवरी में 21,23,28,29, फरवरी में छह, 20, 26, 27, मार्च में पांच, छह एवं अप्रैल में 20,23,29, मई में चार, जून में 17,24 और 25 तथा जुलाई में एक, दो, तीन एवं 15 की तिथि निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
Vivah Muhurat In May 2025: मई में 15 दिन बजेगी शहनाई, नोट कर लीजिए शादी के शुभ मुहूर्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।