Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बाढ़: दरभंगा-समस्‍तीपुर रेलखंड पर पानी का भारी दबाव, ट्रेन परिचालन बंद

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 11:14 PM (IST)

    बिहार के दरभंगा-समस्‍तीपुर रेलखंड पर बाढ़ का असर गहरा गया है। इस कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

    बिहार में बाढ़: दरभंगा-समस्‍तीपुर रेलखंड पर पानी का भारी दबाव, ट्रेन परिचालन बंद

    पटना [जेएनएन]। बिहार में आयी बाढ़ का असर रेल यातायात पर गहराता जा रहा है। अब दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड परहायाघाट-थलवारा के बीच पुल संख्या 16 पर पर बाढ़ के पानी का दबाब बढ़ने के कारण ट्रेन परिचालन बंद कर दिया गया है। फिलहाल, दरभंगा एवं जयनगर से खुलने वाली कई ट्रेनों को समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से परिचालित किया जा रहा है।

    मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अनुसार शनिवार को 1:55 बजे से समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच स्थित पुल पर बाढ़ का पानी दबाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से अबतक 292 लोगों की मौत, महामारी रोकना सबसे बड़ी चुनौती

    साथ ही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से परिचालित किया गया। ऐसी अन्‍य ट्रेनें जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-दरभंगा, अमृतसर-जयनगर, जयनगर-समस्तीपुर एवं रक्सौल-समस्तीपुर एक्‍सप्रेस शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया: नदियों का कहर, एनडीए का हुआ जदयू और शरद को चेतावनी