Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा पर दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी, भूलकर भी ना करें ये काम; जब्त हो जाएगी गाड़ी

    दुर्गा पूजा के लिए दरभंगा शहर में 12 अक्टूबर तक ट्रैफिक और पार्किंग प्लान लागू किया गया है। शहर के प्रमुख मार्गों पर चारपहिया वाहन ऑटो ई रिक्शा का परिचालन दोपहर 2 से रात 2 बजे तक बंद रहेगा। विभिन्न स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आवश्यक वस्तु वाले मालवाहक वाहन के लिए रात 2 बजे तक नो इंट्री रहेगी।

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 10 Oct 2024 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    दुर्गा पूजा को लेकर बढ़ी चहल पहल। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दुर्गा पूजा पर 12 अक्टूबर तक दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया गया है और इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।

    सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए नए ट्रैफिक रूल को लेकर सभी गाड़ी मलिक व ड्राइवर को सख्त निर्देश दिया गया है। कहा है कि इसके उल्लंघन करने पर गाड़ी जब्त करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं से चार पहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करने का आग्रह किया है। कहा है चिह्नित स्थल पर ही गाड़ी की पार्किंग करें।

    यहां पार्क होंगी गाड़ियां

    जारी आदेश के अनुसार, बहेड़ी की तरफ से आने वाली बसें रामनगर आइटीआइ कालेज में पार्क होंगी। बिरौल व बेनीपुर से आने वाली बसें एवं चार पहिया वाहन गंज चौक पेट्रोल पंप से यू टर्न होकर वहीं पार्क होंगी।

    विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन कादिराबाद बस स्टैंड एवं गृहरक्षक कमांडेंट कार्यालय के खाली परिसर में पार्क करेंगे। नगर थाना क्षेत्र में दोपहिया व चार पहिया वाहन हसन चौक पोस्ट आफिस के सामने लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में पार्क करेंगे।

    मब्बी थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन बाजार समिति में पार्क करेंगे। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन मारवाडी कॉलेज के साइकिल स्टैंड में पार्क करेंगे।

    नंदपुरी बीबी गंज में जगमग पूजा पंडाल। जागरण

    लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दोपहिया और चारपहिया वाहन केएम टैंक स्थित बस स्टैंड व नाका संख्या छह स्थित जिला स्कूल व रहमगंज स्थित जेसस मेरी स्कूल मौलागंज स्थित तेल मिल एवं नीम चौक स्थित डायट में पार्क करेंगे।

    इन मार्गों पर परिचालन पूरी तरह रहेगा बाधित

    • 12 अक्टूबर तक दोपहर दो से रात दो बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चारपहिया वाहन, ऑटो, ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा।
    • पंसारी पेट्रोल पंप के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।
    • सुभाष चौक के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।
    • बाजार समिति, शिवधारा चौक से कादिराबाद आने जाने वाला मार्ग कादिराबाद स्थित बस स्टैंड के पास पूरी तरह बंद रहेगा।
    • केएम टैंक से काली मंदिर जाने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।
    • बहेड़ी के तरफ से आने वाले दो पहिया ऑटो, टोटो, चार पहिया वाहन समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर से हजमा चौक होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।
    • सभी ड्राप गेट, सड़क पर बनाए गए पूजा पंडाल से होकर इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, पुलिस व प्रशासन की गाड़ी का परिचालन चालू रहेगा।
    • संस्कृत विश्वविद्यालय से बाघ मोड़ के लिए जाने वाली सड़क अंदर से खुली रहेगी, जिसका प्रयोग वैकल्पिक तौर किया जा सकेगा।
    • वनवे पूर्ण रूप से सभी गाड़ियों के लिए रात्रि दो बजे तक जारी रहेगा।
    • आवश्यक वस्तु वाले मालवाहक वाहन का शहरी क्षेत्र में नो इंट्री रात दो बजे तक जारी रहेगा।
    • ड्राप गेट के पास प्रशासन एवं स्वयंसेवक की व्यवस्था रहेगी, जिनके सहयोग से गाडी पार्किंग करा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड में पुलिस कर्मियों की छुट्टी को लेकर आया बड़ा निर्देश, IG से लेकर SP तक पहुंचा विभाग का नया ऑर्डर

    Durga Puja 2024: पटना में इस जगह 'वेटिकन सिटी' की तर्ज पर बना पंडाल, देखने के लिए लगी लोगों की लंबी कतार