दरभंगा के बाल सुधार गृह में नाबालिग के अपहरण मामले के आरोपित किशोर ने की आत्महत्या
Darbhanga News दरभंगा के बाल सुधार गृह में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह करीब 1030 बजे हुई। किशोर नाबालिग अपहरण मामले में बाल सुधार गृह में था। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News : लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक किशोर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। किशोर एक नाबालिग के अपहरण मामले में बाल सुधार गृह में रह रहा था।
मजिस्ट्रेट की देखरेख में उसके शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है। स्वजन अब तक डीएमसीएच नहीं पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार वह बहेड़ा थाना के एक गांव का रहने वाला था। उसके विरुद्ध थाने में 27 जून को नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
गृह पिता मदन प्रसाद ने बताया कि सुबह में अन्य बच्चों ने शोर किया कि दिलखुश ने बाथरूम में बेडशीट के सहारे फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। जबतक वे बाथरूम तक पहुंचते, बच्चे उसे उतारकर बाहर ले आए।
गृह पिता सुरक्षा प्रहरी अरुण कुमार सिंह की मदद से टेंपो पर किशोर को लेकर डीएमसीएच इमरजेंसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक उसके गले पर फंदे का निशान पाया गया है। दाएं पैर के अंगूठा के नाखून में भी चोट का निशान पाया गया है।
बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार शव के समीप पुलिस बल के साथ तैनात हैं। उन्होंने बताया कि स्वजन को इसकी सूचना दी गई है। इधर, सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि बाल सुधार गृह में छानबीन की गई है। स्वजन के आने पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।