Tejashwi Yadav: बिहार में झारखंड वाला दांव, अब तेजस्वी ने महिलाओं के लिए कर दिया बड़ा एलान; कहा- सरकार बनी तो...
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे एक महीने के अंदर माई-बहन मान योजना शुरू करेंगे जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाना जरूरी है। तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने पहले 17 महीनों में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी थी।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार बनी तो एक माह के अंदर माई-बहन मान योजना की शुरुआत करेंगे। महिलाओं को प्रत्येक माह 25 सौ रुपये मिलेंगे। वे शनिवार की शाम दिल्ली मोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब थे।
तेजस्वी ने कहा कि अभी यात्रा पर निकले हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं से समस्याओं के संबंध में फीड बैक मिल रहा है। पंचायत, बूथ व सुदूर गांवों तक जा रहे हैं। लोग बेरोजगारी, गरीबी और खासतौर से महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान हैं। सरकार की कमियाें काे लोग उजागर कर रहे हैं।
बेरोजगारी हटाने की मुहिम हम लोगों ने शुरू की- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समय-समय पर बिजली बिल, लैंड सर्वे, ब्लाक- थाने में भ्रष्टाचार, अपराध, पुल पुलिया गिरने का मामला हो, यह सामने आया है। बेरोजगारी हटाने की मुहिम हम लोगों ने शुरू की है। 2020 में हम लोगों ने कहा था कि 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में आए तो केवल 17 महीने उप मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान हमारी सरकार ने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। साढे तीन लाख वेकैंसी निकाली गई। चाचाजी कहते रहे, यह असंभव है। कहां से पैसा आएगा। लेकिन तेजस्वी ने एक लकीर खींची। आज सबको उस पर चर्चा करनी पड़ रही है।
हमारी माता-बहनें महंगाई से पीड़ित
- तेजस्वी ने कहा कि मेरा मानना है कि बिहार में महिलाओं को जब तक हम लोग सशक्तीकरण नहीं करेंगे, विकास अधूरा रहेगा।
- किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जब तक महिलाएं साथ नहीं हों तो उस लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती है।
- उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमने सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय देने की जरूरत महसूस की।
- करोड़ों माताएं-बहनें इससे लाभान्वित होंगी। हमारी माता-बहनें महंगाई से पीड़ित हैं।
- अपने पसंद का खा नहीं पा रही हैं। कपड़ा नहीं पहन पा रही हैं।
अगले आठ दिनों तक तेजस्वी फिर यात्रा पर
तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तीसरे चरण की अगली कड़ी रविवार 15 दिसंबर को सुपौल से शुरू होगी। 22 दिसंबर को भागलपुर में इसका समापन होगा।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि आठ दिनों की इस यात्रा के दौरान तेजस्वी कुल 44 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इस कड़ी के साथ ही वे लगभग आधे बिहार की अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे।
शनिवार को तेजस्वी दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुंचे और वहां से देर शाम सुपौल। रविवार को सुपौल जिला के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ वे संगठन व विधानसभा चुनाव के लिए राजद की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
15 दिसंबर को सुपौल, 16 को सहरसा, 17 को मधेपुरा, 18 को अररिया, 19 को किशनगंज, 20 को पूर्णिया, 21 को कटिहार और 22 को वे भागलपुर में रहेंगे। अस्वस्थता के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को इन सभी जिला के अध्यक्षों से दूरभाष पर तैयारी की समीक्षा।
उन्होंने सभी जिला प्रभारियों को अपने प्रभार वाले जिलों में कैंप करने का निर्देश भी दिया। इस कार्यक्रम के तीसरे चरण की पहली कड़ी में तेजस्वी चार से सात दिसंबर के बीच मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पूर्व यात्रा के पहले और दूसरे चरण में वे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बांका, जमुई सहित छह जिलों के कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके थे। अब तक वे 11 जिलों के कुल 65 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।