Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगों के निशाने पर बेरोजगार, Data ऑपरेटर पद पर तैनाती के नाम पर धोखाधड़ी; नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ऐसे खुला राज

    सीतामढ़ी में डीएमसीएच अधीक्षक के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। Data ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लोगों से लगभग 60 लाख रुपये की ठगी की गई। नौकरी के नाम पर इन सभी से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मांगे गए। पैसे देने के बाद फर्जी बहाली लिस्ट भी जारी कर दी गई। अधीक्षक डॉ.अलका झा के फोन करने के बाद मामले का खुलासा हुआ।

    By Mukesh Srivastava Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 23 Dec 2024 10:53 AM (IST)
    Hero Image
    डाटा ऑपरेटर की जॉब के नाम पर 40 लोगों से ठगी

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। सीतामढ़ी में डीएमसीएच अधीक्षक के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने 40 अभ्यर्थियों से डेढ़-डेढ़ लाख वसूलकर सीतामढ़ी जिले में डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनाती का फर्जी पत्र थमा दिया। रविवार देर शाम मामला संज्ञान में आने के बाद अधीक्षक डॉ.अलका झा ने इसकी सूचना एसएसपी को दी, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन कॉल से हुआ खुलासा

    मिली जानकारी के अनुसार, ठगी के शिकार हुए एक युवक ने अधीक्षक डॉ.अलका झा के मोबाइल पर फोन किया और पूछा कि डीएमसीएच के बदले में सीतामढ़ी में क्यों तैनात किया गया है।

    यह सुनकर अधीक्षक डॉ.अलका झा चौंक गई और उन्होंने युवक से पूछताछ की तो ठगी का मामला सामने आया। इसके बाद अधीक्षक ने तुरंत फोन से एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद एसएसपी ने बेंता पुलिस को जांच का आदेश दिया है।

    वायरल हो रहा बहाली का लेटर

    इधर, इंटरनेट मीडिया पर डेटा ऑपरेटरों की बहाली लिस्ट वायरल हो रही है। यह लिस्ट डीएमसीएच अधीक्षक के हस्ताक्षर युक्त लेटरपैड पर जारी किया गया है।

    इस लिस्ट में 40 अभ्यर्थियों का नाम उनके तैनाती स्थल के साथ अंकित है। बताया जाता है कि लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों में से अधिकांश महिलाएं हैं। साथ ही 40 में से एक भी अभ्यर्थी दरभंगा जिले का नहीं हैं।

    अभ्यर्थियों से डेढ़-डेढ़ लाख की ठगी

    सूत्रों का कहना है कि लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को पहले डीएमसीएच में डेटा ऑपरेटर पद पर बहाली का सब्जबाग दिखाया (झूठी दिलासा) गया। फिर जालसाजों ने नियुक्ति के लिए अधीक्षक को रिश्वत देने के नाम पर सभी से डेढ़ लाख रुपये की मांग की।

    झांसे में फंसे लोगों से पैसा ऐंठने के बाद डीएमसीएच अधीक्षक के लेटर पैड पर अस्पताल के बदले सीतामढ़ी के सदर अस्पताल, पीएचसी आदि में तैनाती की लिस्ट जारी कर दी।

    डीएमसीएच में नौकरी के नाम पर पहले भी हुई है ठगी

    डाटा ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर ठगी का तार डीएमसीएच अधीक्षक से जुड़ने पर लोग सकते में हैं। वैसे ऐसा मामला पहली बार उजागर नहीं हुआ है। इससे पहले भी नर्सिंग स्टाफ की बहाली का ऐसा ही मामला उजागर हो चुका है। हाल ही में सैदनगर की एक महिला ने भी डाटा ऑपरेटर की नौकरी देने के नाम पर सात हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया था। इससे पूर्व भी कई लोग डाटा ऑपरेटर की नौकरी करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो चुके हैं।

    सूत्रों की मानें तो इस फर्जीवाड़े में डीएमसीएच के सफेदपोश भी शामिल हैं। बहरहाल इस मामले में कितनी सच्चाई है इसकी छानबीन के लिए बेंता पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही हैं। बताया जाता है कि मौखिक सूचना के बाद अधीक्षक ने अबतक आवेदन नहीं दिया है।

    इस संबंध में जानकारी लेने के लिए अधीक्षक डॉ. अलका झा के मोबाइल नंबर 9470003252 पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया गया।

    ये भी पढ़ें

    Pragati Yatra: इन 9 विभाग के अधिकारियों के लिए जारी हुए जरूरी निर्देश, CM नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' से जुड़ा है मामला

    Purnia News: शराबी को हंगामा करने से रोकना पड़ा महंगा, पिकअप वैन से कई लोगों को कुचला; 5 की मौत