जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, बस का परिचालन ठप रहेगा...दरभंगा से पथ परिवहन निगम की बसों का नहीं हुआ परिचालन
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कादिराबाद डिपो में परमिट जारी न होने और वेतन भुगतान रुकने से बसों का संचालन ठप हो गया। रोजाना चलने वाली 21 बसें नहीं चलीं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। चालकों और संवाहकों ने बिना परमिट के बस चलाने में होने वाली दिक्कतों और वेतन भुगतान में अनियमितता की शिकायत की है।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। परमिट निर्गत नहीं करने और बगैर कारण वेतन भुगतान रोक देने के विरोध में शुक्रवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कादिराबाद स्थित डिपो से बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। इससे परेशान होकर सैकड़ों यात्री वापस लौट गए।
बताते हैं कि इस डिपो से प्रतिदिन 21 बसों का परिचालन होता है जिससे यात्री चंदौना, बासोपट्टी, मुजफ्फरपुर, पटना, कुशेश्वरस्थान, झंझारपुर, मधुबनी, निर्मली, सुपौल आदि स्थानों पर आवागमन करते हैं।
बस संवाहक और चालकों ने बताया कि हमलोगों को बिना परमिट के बस को लेकर चलने में काफी कठिनाई होती है। रूट निर्धारित होने के बाद भी कई जगहों पर निजी बस चालकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। पैसेंजर को बस से उतार लिया जाता है।
दूसरी ओर पटना प्रशासक द्वारा बगैर कारण पृच्छा किए वेतन भुगतान बंद कर दिया जाता है। डिपो के कर्मचारियों द्वारा संवाहक व चालक शोषण किया जाता है। बस में पैसेंजर हो या नहीं, चढ़ावा देना ही पड़ता है।
इस बाबत पूछने पर क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को कठिनाई हुई है। इसकी जानकारी वरीय प्रशासक को दी गई है।वहीं चालक व संवाहकों ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, बस का परिचालन ठप रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।