CET-B.ed के लिए इस साल आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा; 17 जून को जारी होगा Admit Card
दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में 25 जून को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह से अधिक का समय दिया गया था। इस दौरान 208818 कुल अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किए गए।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। CET-B.ed Application दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए चार जून को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हुई। 25 जून को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रिकार्ड आवेदन आए। इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक 2,08,818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह से अधिक का समय दिया गया था। इस दौरान 2,08,818 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया। इनमें 1,04,881 महिला, 1,03,934 पुरुष एवं तीन अन्य शामिल हैं। वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इनमें से 129 महिला एवं 257 पुरुष शामिल हैं। सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि कि सीईटी-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इतने अभ्यर्थियों ने जमा किया आवेदन
इनमें से प्रथम वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्रों के चयन के मामले में पटना शहर 61,580 अभ्यर्थियों की पहली पसंद है। इनमें 28,986 महिला, 32592 पुरुष के साथ दो अन्य शामिल हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 25,916 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है, इनमें 13,946 महिला एवं 11,970 पुरुष शामिल हैं।
दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए 23,668 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें 12369 महिला, 11298 पुरुष के साथ एक अन्य शामिल हैं। गया के परीक्षा केंद्रों के लिए 27,306 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया, इनमें 12370 महिला एवं 14936 पुरुष हैं।
भागलपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 13,372 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, इनमें 7,374 महिला व 5,998 पुरुष हैं। मधेपुरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 10,458 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, इनमें 4,939 महिला एवं 5,519 पुरुष शामिल हैं।
पूर्णिया परीक्षा केंद्रों के लिए 9,829 अभ्यर्थियों ने आवेदन समर्पित किया, इनमें 5273 महिला एवं 4556 पुरुष हैं। आरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 13,103 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, इनमें 6,594 महिला एवं 6,509 पुरुष शामिल हैं। हाजीपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 8,361 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, इनमें 4,487 महिला व 3,874 पुरुष शामिल हैं।
मुंगेर के परीक्षा केंद्रों के लिए 7,241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया , इनमें 3978 महिला व 3263 पुरुष शामिल हैं। छपरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 7598 अभ्यर्थियों में 4436 महिला व 3162 पुरुष शामिल हैं। प्रत्येक शहर में महिला और पुरुषों के लिए अलग परीक्षा केंद्र होंगे।
17 जून को एडमिट कार्ड होगा जारी
अभ्यर्थी 17 जून से अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह साढ़े आठ बजे पहुंच जाना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी ,सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है।
वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए नामित राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस वर्ष सर्वाधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुष अभ्यर्थियों से अधिक है।
महिलाओं में बढ़ रहा है व्यावसायिक कोर्स के प्रति रूझान
यह दर्शाता है कि महिलाओं का व्यावसायिक कोर्स के प्रति रूझान बढ़ रहा है। वे भी अब हर क्षेत्र में भागीदारी के लिए आगे बढ़ रही है। सीईटी-बीएड-2024 के लिए पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सरल एवं सहज बनाया गया था।
ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही इस बार मोबाइल से भी आवेदकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया है। परिणाम स्वरूप पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक आवेदन विश्वविद्यालय में आए हैं।
ये भी पढ़ें-
Munger University में इस दिन जारी होगी Merit लिस्ट, जल्द शुरू होंगे स्नातक के लिए Admission
Jaiprakash University में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन