Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaiprakash University में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 06:44 PM (IST)

    जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक कोर्स (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। बता दें कि इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 12 जून तक गूगल फार्म में करना था लेकिन इसे विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने 31 मई को पत्र जारी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था। अब एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।

    Hero Image
    Jaiprakash University में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन शुरू (File Photo)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Jaiprakash University Admission जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक कोर्स (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 12 जून तक गूगल फार्म में करना था। इसे विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) रणजीत कुमार ने 31 मई को पत्र जारी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं एक जून को अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) मो. सरफराज अहमद ने नामांकन फिर से शुरू होने का पत्र जारी किया है। कुलसचिव एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण के पत्र जारी होने के बाद विश्वविद्यालय में फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

    ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

    इस बार अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) मो. सरफराज अहमद ने पत्र जारी कर कहा है कि छात्र/छात्राओं/अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में चार स्नातक कोर्स में नामांकन हेतु किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो चुकी है।

    सभी संबंधित को आगाह किया जाता है कि विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करें। किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त लिंक के माध्यम से किसी भी परिस्थिति में आवेदन करने का प्रयास नहीं करें।

    31 मई को कुलसचिव ने जारी किया था पत्र

    जबकि 31 मई को कुलसचिव ने पत्र जारी कर कहा था कि विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन हेतु किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से अगल आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।

    अब सवाल उठता है कि एक तो छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने 29 मई से नामांकन करने का पत्र जारी करते हुए इसकी जानकारी महाविद्यालय को 30 मई को दी गई। उसके बाद 31 मई को नामांकन की प्रक्रिया स्थगित करने का पत्र जारी किया गया।

    एक जून से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

    फिर एक जून को नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जबकि वर्ष 2023-27 में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन ही नहीं किया गया है, जिसके कारण उनकी दो सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित है जो वर्ष 23 में ही हो जानी चाहिए थी।

    इस बार विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। विश्वविद्यालय में चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक कोर्स (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून तक गूगल फार्म में करना है। 17 जून को प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन होगा एवं नामांकन 22 जून तक होगा।

    ये भी पढे़ं-

    KK Pathak: इधर केके पाठक छुट्टी पर उधर 55 शिक्षकों के साथ हो गया खेला; आदेश की खुलेआम उड़ा रहे थे धज्जियां

    Bihar Private Schools: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ने वाली है टेंशन! ऐसे विद्यालयों पर ताला लगा सकता है शिक्षा विभाग