Rahul Gandhi: 'भाई-बहन और पापा; मामा से मेरी नमस्ते कहना', राहुल गांधी ने छात्र को मंच पर बुलाकर कहा
बिहार दौरे पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे छात्रों से बात करते दिख रहे हैं। उन्होंने एक छात्र को मंच पर बुलाकर हॉस्टल की हालत और दलित छात्रों से जुड़े मुद्दे पर सवाल किया। छात्र ने हॉस्टल की खराब हालत और दलितों के साथ भेदभाव की बात कही। राहुल गांधी ने छात्र से उसके परिवार को नमस्ते कहने को कहा।

डिजिटल डेस्क, दरभंगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है।
इसमें राहुल भीड़ में से एक छात्र को मंच पर बुलाते हैं और सवाल पूछते हैं। इसके बाद छात्र के वापस अपनी जगह पर जाने से पहले कहते हैं कि अपने भाई-बहन और पापा; मामा से मेरी नमस्ते कहना।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को मोगलपुरा के आंबेडकर छात्रावास में जाने से पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया था। इसे लेकर हुई कहासुनी और बहसबाजी के बाद राहुल गांधी पुलिस को चुनौती देते हुए पैदल ही आंबेडकर छात्रावास पहुंच गए थे।
यहां उन्होंने छात्रों के साथ संवाद करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने संविधान और जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी थी।
वायरल हो रहा राहुल का वीडियो
बहरहाल, अब बात करते हैं राहुल गांधी के वायरल हो रहे वीडियो की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी छात्रों की भीड़ से पूछते हैं कि आप में से कोई बोलना चाहता है?
इसके बाद वह एक छात्र को मंच पर बुलाते हैं। यहां तक कि अपना हाथ आगे बढ़ाकर छात्र को मंच पर चढ़ने में मदद भी करते हैं।
मंच पर आए छात्र से वह सबसे पहले उसका नाम पूछते हैं। इसके बाद वह छात्र से सवाल करते हैं कि जरा मुझे बताइए कि यहां आपके हॉस्टल की क्या हालत है?
राहुल को छात्र ने क्या दिया जवाब
राहुल के इस सवाल पर छात्र ने जवाब दिया कि हॉस्टल की हालत बहुत खराब है। हम लोग बहुत बुरी स्थिति में रहते हैं।
यहां के प्रशासन द्वारा बीच-बीच में हॉस्टल खाली करवाकर मानसिक प्रताड़ना दी जाती है। सर, हमें आपसे बहुत उम्मीद है। उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि आप नेता प्रतिपक्ष हैं और आप हमारे देश के अगले यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। आपसे बहुत उम्मीद है सर।
इसके बाद राहुल गांधी एक और सवाल छात्र से करते हैं। वह पूछते हैं कि आप लोगों की तरफ से लोकसभा में मैं कौन सा मुद्दा उठाऊं?
इस पर छात्र जवाब देता है कि सर दलितों के साथ जो भेदभाव होता है और शिक्षा का जो बजट घटता जा रहा है। कल्याण विभाग का बजट घटता जा रहा है। दलित को जमीनी स्तर पर शिक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है।
ये जो नई शिक्षा नीति है ये दलित विरोधी है। इसे डिजिटलाइज करने की बात कही जा रही है, लेकिन हमारे समाज में बहुत से लोग डिजिटल से अभी काफी दूर हैं। उनको डिजिटल का 'डी' भी नहीं पता है।
प्राइवेटाइजेशन के सवाल पर क्या बोले छात्र
इसके बाद राहुल एक और सवाल करते हैं कि शिक्षा और स्वास्थ्य के सिस्टम को प्राइवेटाइज करने के बारे में आप लोग क्या सोचते हैं?
इस पर छात्र जवाब देता है कि सरकार की प्राइवेटाइज करने की जो मंशा है उससे एससी/एसटी और ओबीसी को दूर रखा जाए।
इसी तरह की बातों के बाद राहुल गांधी छात्र से उसके परिवार के सदस्यों के बारे में सवाल करते हैं। वह पूछते हैं कि आपके माता-पिता क्या करते हैं?
पापा दिहाड़ी पर करते हैं काम
छात्र जवाब में कहता है कि मम्मी गृहिणी हैं, पापा ड्राइवर हैं, 300 से 400 रुपये की दिहाड़ी पर काम करते हैं। सर हम लोग बहुत गरीब तबके से आते हैं। अगर ये हॉस्टल नहीं होता तो हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं मिलता, हम लोग नहीं पढ़ते।
सर आपसे एक और मांग है कि हम यहां हॉस्टल में मैट्रिक-इंटर की पढ़ाई करते हैं, परंतु इससे क्या नौकरी मिलेगी। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी एक हॉस्टल होना चाहिए।
इसके बाद राहुल गांधी छात्र से माइक अपने हाथ में ले लेते हैं और उससे कहते हैं कि भाई-बहन और पापा; मामा से मेरी नमस्ते कह देना।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।