Rahul Gandhi Bihar Visit Live: 'फायर हूं मैं...', पुष्पा स्टाइल में दिखे राहुल गांधी, बिहार पुलिस को दे डाली चुनौती
बिहार में दरभंगा जिले के मोगलपुरा के अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने संविधान से लेकर जाति जनगणना तक के मुद्दे पर अपनी बात रखी। इससे पहले राहुल को प्रशासन ने रोक दिया था इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इसके बाद राहुल पैदल ही कार्यक्रम में पहुंचे।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के मोगलपुरा में अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आबादी में 90 प्रतिशत अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक हैं। नरेंद्र मोदी इनके खिलाफ हैं। इन्होंने आपके दबाव में जाति जनगणना कराने की घोषणा की है।
राहुल ने कहा कि प्रशासन ने यहां आने से मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं रुका क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है। आज शिक्षा के क्षेत्र में रोका जा रहा है।
डरकर जाति जनगणना कराने की घोषणा की: राहुल
प्रशासनिक रोक के बावजूद लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के मोगलपुरा के आंबेडकर छात्रावास पहुंचे। नाका पांच पर बैरिकेडिंग के पास वाहन के काफिले को रोकने से नाराज हुए और समर्थकों के साथ पैदल ही आंबेडकर छात्रावास पहुंच गए।
यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि आप इस बात को समझिए। बिहार की पुलिस ने अभी मुझे रोकने की कोशिश की। रोक नहीं पाई। पता है क्यों नहीं रोक पाई, क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है। इसलिए दुनिया की कोई शक्ति मुझे रोक नहीं सकती है।
राहुल ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी से संसद में कहा- तुम्हें जाति जनगणना करना पड़ेगा। हमने कहा कि संविधान को माथे पर लगाना पड़ेगा। नरेंद्र मोदी ने आपके दबाव से डरकर जाति जनगणना कराने की घोषणा की है। आपसे डरकर उन्होंने संविधान को माथे पर लगाया है, लेकिन मोदी लोकतंत्र के खिलाफ हैं। संविधान के खिलाफ हैं।
जाति जनगणना के खिलाफ हैं और जो 90 प्रतिशत हिंदुस्तान की गरीब आबादी है। अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक के खिलाफ हैं। ये अडानी, अंबानी के साथ हैं। ये उनकी ही सरकार है। आपकी सरकार नहीं है। आपके लिए यहां आया हूं।
प्रशासन ने गेट में ताला लगा दिया और पीछे के रास्ते से यहां पर आ गया। दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा, आदिवासी आपके खिलाफ देश में 24 घंटे अत्याचार होता है। आपको दबाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में रोका जाता है। आपके खिलाफ पेपर लीक किया जाता है। यह आपके करियर को रोकने और खत्म करने के लिए किया जाता है।
हमने तीन मांगें की हैं- सबसे पहले सही तरीके जाति जनगणना हो, जो हमने तेलंगाना में किया। दूसरी बात-हिंदुस्तान का कानून है कि प्राइवेट कालेज और विश्वविद्यालय में आरक्षण होना चाहिए। न नरेन्द्र मोदी और न बिहार की सरकार उस कानून को लागू कर रही है। इसलिए हम उनपर दबाव डालेंगे और जब तक यह पूरा नहीं जाता हम रुकने वाले नहीं हैं।
छात्र ने कहा- शिक्षा का बजट दिन प्रतिदिन घटता जा रहा
राहुल गांधी ने छात्र संवाद के लिए आवाज दी। मंच पर पहुंचे डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्र प्रदीप कुमार से पूछा- क्या हालत हमें बताएं। प्रदीप ने कहा कि यहां बहुत दयनीय हालत में रहते हैं। मानसिक रूप से प्रताड़ना दी जाती है। आपसे बहुल उम्मीद है। आप अभी नेता प्रतिपक्ष हैं और हमारे देश के अगले यशस्वी प्रधानमंत्री हैं।
राहुल गांधी ने पूछा कि आप सबकी ओर से लोकसभा में कौन सा मुद्दा उठाऊं। इसके जवाब में प्रदीप ने कहा कि शिक्षा का बजट दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। दलित की शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना को जमीनी स्तर पर नहीं उतारा जा रहा है।
नई शिक्षा नीति दलित विरोधी है।शिक्षा के डिजिटलाइज्ड करने की बात की जा रही है। जबकि हमारे समाज के बहुत से लोग डिजिटल से दूर हैं, उनको डिजिटल के डी की जानकारी नहीं है। नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए। इस दौरान जय भीम और राहुल भैया जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
राहुल ने इंटरनेट मीडिया पर जारी किया वीडियो
प्रशासन की ओर से रोके जाने को लेकर राहुल गांधी ने कार में बैठकर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। कहा- मैं एससी एसटी पिछड़ा, अतिपिछड़ा के हास्टल में जाने की कोशिश कर रहा था। आपसे बात करने की कोशिश कर रहा था। यहां पर सरकार ने रोक लगा रखी है।
देख सकते हैं सामने क्या तमाशा हो रहा है। हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है। सरकार मुझे अंदर नहीं जाने दे रही है। मैं सिर्फ तीन सवाल पूछ रहा हूं। हम चाहते हैं कि शिक्षा में सरकार पैसा डाले। 50 प्रतिशत की जो दीवार है, उसे तोड़ा जाए।
प्राइवेट संस्थान में आरक्षण हो। ये चीजें हम चाहते हैं, लेकिन आपसे बात करने नहीं दे रहे हैं। तमाशा बना रखा है। शांति से हम जा रहे थे। वे चाहते हैं कि आपसे नहीं मिलूं। लेकिन मुझे रोका नहीं जा सकता।
राहुल गांधी का पुष्पा स्टाइल में फोटो वायरल
राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का बाजार गर्म है। इसी क्रम में राहुल गांधी की एक फोटो वायरल हुई है। इस तस्वीर को बिहारा कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- कायर समझा था क्या ? फायर हूँ मैं।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को पुलिस प्रशासन ने मोगलपुरा के आंबेडकर छात्रावास जाने से रोक दिया था। इसे लेकर पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी जमकर भी की।
इधर, इस सबके बीच रोक के बावजूद राहुल गांधी ने पैदल ही छात्रावास पहुंचकर बिहार पुलिस को चुनौती दे डाली है। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहसबाजी, राहुल गांधी के कार में बैठे होने और फिर पैदल छात्रावास तक जाने से लेकर छात्रों से संवाद करने तक की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।
कायर समझा था क्या ?
फायर हूँ मैं 🔥
📍दरभंगा , अंबेडकर कल्याण छात्रावास pic.twitter.com/RzXScY9ZdL
— Bihar Congress (@INCBihar) May 15, 2025
इससे पहले क्या हुआ?
- दरभंगा: नाका पांच के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
- प्रशासन की रोक के बाद नाका चौक से आंबेडकर छात्रावास के लिए राहुल गांधी औ अन्य नेता पैदल गए।
- दरभंगा : मोगलपुरा के आंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी ने छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद किया।
बिहार पुलिस ने राहुल गांधी को क्यों रोका?
राहुल गांधी की बिहार यात्रा और दरभंगा में शिक्षा संवाद के आयोजन स्थल का विवाद ने तूल पकड़ लिया है। राहुल गांधी को रोके जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं।
.jpg)
इनमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अपनी कार में बैठे हैं। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। इस पूरे ड्रामे के बाद राहुल गांधी पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाते हुए दिखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बिहार पुलिस ने राहुल गांधी को क्यों रोका था?
दरअसल, प्रशासन ने आयोजन के कुछ घंटों पूर्व निर्धारित आयोजन स्थल में बदलाव कर दिया था। राहुल गांधी गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे दरभंगा पहुंचे थे। यहां उनका आंबेडकर कल्याण छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम होना तय था। हालांकि, एक दिन पहले प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद आनन-फानन में नगर भवन में आयोजन की अनुमति दी गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें
'सरकार की जेलों ने अभी तक वह लोहा...', राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने दी खुली चेतावनी
Rahul Gandhi Darbhanga Visit: राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचने से पहले विवाद, कार्यकर्ताओं और प्रशासन में ठनी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।