Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nirmala Sitharaman: बिहार पहुंची वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए किया ये बड़ा काम, 40 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के राज मैदान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने 13 सौ करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया । इस कार्यक्रम में लगभग 40 हजार लोग शामिल हुए। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम वित्त मंत्रालय के वित्तीय विभाग द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है जिसमें गरीब और महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर ही ऋण की सुविधा दी जाती है।

    By Divya Agnihotri Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 29 Nov 2024 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    दरभंगा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शामिल हुईं वित्त मंत्री

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के राज मैदान स्थित सभा स्थल पर शुक्रवार की शाम चार बजे पहुंची। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री ने लाभुकों को ऋण चेक का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने बैंकों और संस्थानों की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों और संस्थानों की ओर से लगाए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक से जुड़ी योजनाओं, सौलर लाइट से विद्युत योजनाओं, मिथिला पेंटिंग, सीबीआई, अगरबत्ती, जूट बैग, अदौरी, आचार, तिलोड़ी, मखाना से संबंधित स्टॉल का अवलोकन किया। जीविका के स्वयं सहायता समूह द्वारा भी मिथिला के निर्मित कलाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के लिए 29 स्टॉल लगाए गए थे।

    दरभंगा राज मैदान स्थित सभा स्थल पर लगे स्टाल का निरीक्षण करती वित्त मंत्री

    क्या है क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम?

    वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके तहत कार्यक्रम स्थल पर ही लोन लेने के इच्छुक लोगों को बैंक लोन आवंटित करता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब और महिलाओं को लोन दिलाना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद  क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को वित्तीय सहायता के लिए ऋण वितरित कर रही हैं। 

    क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री ने दिया लोन का चेक

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आगमन से पहले दरभंगा का राज मैदान को तैयार किया गया। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें महिलाओं की खासी संख्या रही। सभा स्थल पर 40 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज मैदान परिसर सहित आसपास के इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

    क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़

    केंद्रीय वित्त मंत्री विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद सड़क मार्ग से संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर होकर राज मैदान पहुंची। सभा के बाद वह मब्बी शोभन एकमी बाइपास से लोहिया चौक होकर बलभदपुर के एनपी मिश्रा चौक स्थित सांसद गोपालजी ठाकुर के संसदीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद राज्यसभा सदस्य डॉ. धर्मशीला गुप्ता के आवास पर उनकी पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद एकमी शोभन बाइपास होकर मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित मिथिला हाट के लिए रवाना होंगी।

    ये भी पढ़ें

    क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम से महिलाओं से लेकर गरीब तक को साधने की कोशिश

    Purnia Airport News: पूर्णिया वालों की बल्ले-बल्ले, एयरपोर्ट को लेकर आई खुशखबरी; सीएम नीतीश ने की थी बैठक