Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के दरभंगा में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक समेत तीन की मौत

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 05:04 PM (IST)

    Darbhanga News अलीनगर थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ के पास हुआ हादसा। यह ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारने की वजह से हुआ। इसकी वजह से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य अस्पताल ले जाते हुए मर गए। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News: अलीनगर थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ पर शनिवार की दोपहर करीब एक बजे ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बाइक सवार युवक हैं जबकि एक ट्रैक्टर चालक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के माहवार गांव निवासी चालक मो. फकरुद्दीन (48) ट्रैक्टर से खेत जुताई कर सड़क पर आ रहा था। इस बीच बाइक सवार अलीनगर के टीकापट्टी निवासी मनोरंजन लाल देव का पुत्र प्रशांत कुमार (21) एवं सूरज लाल देव का पुत्र नीतीश कुमार (18) बेनीपुर की ओर गुजर रहा था।

    सिसौनी मोड़ के ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। वह अनियंत्रित होकर समीप की बाइक को ठोकर मारते हुए पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फकरुद्दीन एवं नीतीश ने इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।