LNMU Admission: UG प्रथम सेमेस्टर के लिए नामांकन प्रक्रिया स्थगित, बेगूसराय में पाई गई थी गड़बड़ी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2025-29 के नामांकन फिलहाल रोक दिए गए हैं। कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया में लापरवाही की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाया है। छात्रों के दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ही नामांकन करने का निर्देश दिया गया है। गड़बड़ी की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया जिससे छात्रों में चिंता है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में सोमवार से शुरू होने वाली नामांकन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। रविवार को छात्र कल्याण के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के नाम सूचना जारी कर बताया कि कॉलेजों के लिए आवंटित ऐसे अभ्यर्थी, जो नामांकन के लिए पहुंचते हैं, उनका अंक पत्र सहित अन्य वांछित अभिलेखों का गहनता से जांच करते हुए सत्यापन किए जाने का निर्देश पूर्व में दिया जा चुका है।
पत्र में बताया गया है कि विश्वविद्यालय को जानकारी मिली है कि कतिपय कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया में शिथिलता बरती जा रही है। ऐसे में गलत अभ्यर्थियों के नामांकन की संभावना बन सकती है। इस बाबत सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यूजी और पीजी में नामांकन योग्य अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन के लिए अविलंब कोषांग गठित किया जाए। साथ ही पूर्व से गठित कोषांग को प्रभावी बनाए जाए।
अभिलेखों के सत्यापन के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाए। ऑनलाइन भरे आवेदन और मूल अभिलेख विशेष रूप से अंक पत्र में विसंगति पाए जाने पर नामांकन के लिए अयोग्य घोषित कर ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय को भी सूचित किया करें।
विषय में हुआ बदलाव
बता दें कि तृतीय चयन सूची के तहत जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी विषयों को छोड़कर अन्य विषयों में नामांकन के लिए एक अगस्त से पांच अगस्त तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। बताया गया था कि आरके मिश्रा कॉलेज दरभंगा, राजमाता डा. संगीता राय डिग्री कॉलेज समस्तीपुर, हरि आनंद कॉलेज मधुबनी, बासुदेव राम किशोर चौधरी कॉलेज समस्तीपुर, भारद्धाज कॉलेज समस्तीपुर एवं एसके कॉलेज समस्तीपुर में उक्त विषयों में सीटें रिक्त बताई गई थीं।
लेकिन उक्त कॉलेजों के अतिरिक्त कॉलेजों में भी जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी विषयों में भी नव आवेदन एवं विषय परिवर्तन हुआ है। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी विषयों में उपरोक्त सातों कॉलेजों के अतिरिक्त अन्य कॉलेजों में नव आवेदन अभ्यर्थी अपना मेजर विषय परिवर्तन 12 से 13 अगस्त तक निश्चित रूप से कर लें।
सूत्रों की मानें तो तृतीय चयन सूची में बेगूसराय जिले में 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने बिचौलियों के द्वारा फर्जी अंक डालकर आवेदन करवा लिया। आश्चर्य की बात है कि विश्वविद्यालय ने इनकी स्क्रूटनी में सभी को पास भी कर दिया। बाद में शिकायत होने पर नामांकन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।