Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: पति को छोड़कर दूसरे धर्म में रचाई थी शादी, अब मुसीबत में आई महिला; ससुराल के 13 लोगों को फंसाया

    एक विवाहिता को अपने पड़ोसी मो. शाहिद से प्रेम हो गया और उसने अपने पति और ससुराल को छोड़कर शाहिद से कोर्ट मैरिज कर ली। सात साल तक दोनों खुशी-खुशी रहे लेकिन जब ससुराल वालों ने शाहिद की दूसरी निकाह कराने की कोशिश की तो विवाहिता ने विरोध किया और उसे प्रताड़ित किया गया। अंततः ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया।

    By Pramod Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:53 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, कमतौल (दरभंगा)। प्रेम शब्द केवल ढ़ाई अक्षर का है, लेकिन इसके मर्म को समझना बहुत मुश्किल है।

    दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की शादी अपने ही धर्म के एक युवक से मधुबनी जिले बिस्फी थानाक्षेत्र स्थित भपुरा में हुई।

    जहां शुरुआती दिनों में अपने पति और ससुराल से तो काफी खुश थी। लेकिन, समय ढलने के साथ उसे पड़ोस के मो. शाहिद से प्रेम हो गया।

    प्यार हुआ तो कर ली शादी

    देखते ही देखते विवाहिता ने अपने पति और ससुराल को छोड़ प्रेमी के साथ रहने का संकल्प ले लिया। उधर, प्रेमी भी खुद को रोक नहीं पाया और अपने गांव को त्याग करने का फैसला ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर क्या था शाहिद अपने पूरे परिवार के साथ कमतौल थानाक्षेत्र के टेकटार में आकर रहने लगा। जहां 2018 में अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट में जाकर शादी कर ली।

    तब से प्रेमिका अपने प्रेमी पति के साथ खुशी-खुशी रहने लगी। लेकिन, इन सात वर्षों में उसे कोई संतान नहीं हुआ और ना पहले से था। ससुराल वाले अंदर ही अंदर शाहिद की दूसरी निकाह कराने की कोशिश करने लगे।

    इसकी भनक मिलते ही प्रेमिका ने विरोध किया। इसके बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। प्रेमी पति के परदेस रहने का फायदा उठाकर ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया।

    इंसाफ के लिए भटक रही महिला

    ऐसी स्थिति में वह ना तो अब मायके की रही और ना ही ससुराल की। इंसाफ के लिए भटक रही है। हालांकि, उसने अपने ससुर अलाउद्दीन सहित ससुराल के 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    पति मो. शाहिद को आरोपित नहीं किया है। इसमें ससुराल वालों पर जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर चार लाख रुपये ठगी और दो हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है। दारोगा ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में बवाल, प्रसाद लेने गए 3 युवकों पर तलवार से हमला, 1 की मौत