Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो कोशी महासेतु : सांसद

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 12:11 AM (IST)

    दरभंगा स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में रेल मंत्रालय के नियंत्राधीन मांगों के अनुदा

    Hero Image
    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो कोशी महासेतु : सांसद

    दरभंगा : स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में रेल मंत्रालय के नियंत्राधीन मांगों के अनुदान पर चर्चा के दौरान मांग किया कि कोसी रेल महासेतू का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल महासेतु किया जाए। दरभंगा में बननेवाले सभी दस आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। सांसद ने कहा कि 1934 के विनाशकारी भूकंप में दो भाग में विभक्त मिथिला को रेल मार्ग से एक करने की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में रखी थी। जिसे वर्षों तक कांग्रेसी सरकार ने ठंडे बस्ते में रखने का कार्य किया। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद, रेलमंत्री पीयूष गोयल की कार्य कुशलता में रेलवे ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 2020 में रेल महासेतु का निर्माण कार्य पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि मिथिला को एक करने के लिए श्रद्धेय अटल जी ने जिस रेल महासेतु की नींव रखी थी, उस महासेतु का नाम अटल जी के नाम पर होने से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने, महाप्रबंधक स्पेशल ट्रेन से सहरसा- सुपौल- सरायगढ़- निर्मली- झंझारपुर- दरभंगा होते हुए समस्तीपुर तक यात्रा की थी, जिससे इस रेलखंड व महासेतु पर सामान्य रेल परिचालन शुरू होने का मिथिलावासियों को शुभ संकेत मिला है। रभंगा जिले के सभी दस व संसदीय क्षेत्र के नौ (9) रेलवे ओवर ब्रिज, दरभंगा लहेरियासराय के बीच फाटक संख्या 21 चट्टी गुमटी, 25 दोनार, 26 म्यूजियम, लहेरियासराय थलवारा के बीच फाटक संख्या 18 पंडासराय, दरभंगा काकरघाटी के बीच फाटक संख्या 28 कंगवा, काकरघाटी तारसराय के बीच फाटक संख्या 32 बिजली, फाटक संख्या 39 सकरी यार्ड, दरभंगा मोहम्मदपुर के बीच फाटक संख्या 1 बेला, 2 दिल्ली मोड़, 10 कमतौल गुमटी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। नार और कमतौल गुमती का निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) द्वारा होना है। शेष सभी 8 आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीआरपीएनएनएल) द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा सभी आरओबी का जीएडी अनुमोदित किया जा चुका है, अब राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट कर टेंडर किया जाना है ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें