Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान सरकार में आम जनता महसूस कर रही असुरक्षित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Oct 2019 12:49 AM (IST)

    मनीगाछी में बूथ स्तर पर राजद को मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नेहरा उच्च विद्यालय के मॉडल भवन में किया गया।

    वर्तमान सरकार में आम जनता महसूस कर रही असुरक्षित

    दरभंगा । मनीगाछी में बूथ स्तर पर राजद को मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नेहरा उच्च विद्यालय के मॉडल भवन में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक व राजद के राष्ट्रीय महासचिव ललित कुमार यादव के हाथों लगभग सात सौ लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी की नीति व सिद्धांतों के प्रति विश्वास व्यक्त किया। नवीन कुमार सहनी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकासात्मक कार्यो के लिए वे सदा तत्पर है। प्रखंड क्षेत्र में सड़क एवं बिजली का जाल बिछा दिया गया है। समाजवादी सिद्धांत को मानने वाले लोग शुरू से ही सांप्रदायिक व सामंतवादी ताकतों के खिलाफ है। वर्तमान सरकार में आम जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। चारों ओर अराजकता का माहौल है। आपराधिक घटना में बेतहाशा वृद्धि चिता का विषय है। मौके पर प्रखंड प्रमुख पवन कुमार यादव, पूर्व प्रमुख निर्मला देवी, अवधेश यादव, मिथिलेश सिंह, ललित पासवान, रिक्की सहनी, सुमित चौधरी, मनोज चौधरी, रौशन पासवान, शमीम मनसूरी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अलकामा ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    फोटो- राजद की सदस्यता दिलाते विधायक ललित यादव।