Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaura Bauram Result 2025: काम नहीं आई मुकेश सहनी की 'कुर्बानी' गई बेकार, गौड़ा बौराम में 5669 वोटों से जीती BJP

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 08:12 PM (IST)

    Gaura Bauram election Result: गौड़ा बौराम विधानसभा सीट बिहार चुनाव में चर्चा का विषय है। मुकेश सहनी द्वारा भाई का नाम वापस लेने से सीट राजद को मिली। मुख्य मुकाबला राजद और भाजपा के बीच है, जिसमें अफजल अली खान और सुजीत कुमार मैदान में हैं। 2020 में वीआईपी की स्वर्णा सिंह विधायक बनीं। पहले चरण में 60.06% मतदान हुआ।

    Hero Image

    गौड़ा बोराम सीट का रिजल्ट

    डिजिटल डेस्क, गौड़ा बौराम (दरभंगा)। गौड़ा बौराम सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो गई है। 22 राउंड तक चली गिनती में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी के प्रत्याशी सुजीत कुमार ने राजद के अफजल अली खान को 5669 वोटों से हराया।बीजेपी के प्रत्याशी सुजीत कुमार को 77682 वोट मिले, वहीं राजद के अफजल अली खान को 72013 वोट मिले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 वें राउंड की गिनती के बाद इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुजीत कुमार 11126 वोटों से आगे हैं। दूसरे चरण की गिनती तक भाजपा के सुजीत कुमार को 49393 वोट मिले हैं, तो वहीं राजद के अफजल अली खान को 38267 वोट मिले हैं।  

    सातवें राउंड की गिनती के बाद इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुजीत कुमार 7016 वोटों से आगे हैं। दूसरे चरण की गिनती तक भाजपा के सुजीत कुमार को 26887 वोट मिले हैं, तो वहीं राजद के अफजल अली खान को 19871 वोट मिले हैं।  

    चौथे राउंड की गिनती के बाद इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुजीत कुमार 4740 वोटों से आगे हैं। दूसरे चरण की गिनती तक भाजपा के सुजीत कुमार को 15911 वोट मिले हैं, तो वहीं राजद के अफजल अली खान को 11171 वोट मिले हैं।  

    दूसरे राउंड की गिनती के बाद इस सीट पर बीजेपे के प्रत्याशी सुजीत कुमार 1789 वोटों से आगे हैं। दूसरे चरण की गिनती तक भाजपा के सुजीत कुमार को 7357 वोट मिले हैं, तो वहीं राजद के अफजल अली खान को 5748 मिले हैं।  

    गौरा बौराम विधानसभा सीट की चर्चा खूब हो रही है। इस सीट पर पहले महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट माना जा रहा था, लेकिन वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने भाई का नाम वापस लेकर इस सीट को राजद के खाते में दे दिया।

    दरअसल महागठबंधन में ये सीट वीआईपी के हिस्से में आई थी, लेकिन उससे पहले ही राजद नेता ने पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन कर दिया था। जिसके बाद यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई थी। बाद में संतोष सहनी ने अंत समय में अपना नाम वापस लिया। 

    यह भी पढ़ें- Alinagar vidhan sabha Chunav Result: अलीनगर सीट में मैथिली ठाकुर का जादू, काम न आई बिनोद मिश्रा की रिक्वेस्ट

    यह भी पढ़ें- Alinagar vidhan sabha Chunav Result: अलीनगर सीट में मैथिली ठाकुर का जादू, काम न आई बिनोद मिश्रा की रिक्वेस्ट


    गौरा बौराम सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला राजद और भाजपा(Gaura Bauram vidhan sabha Election Result 2025) के बीच माना जा रहा है। जहां राजद की तरफ से अफजल अली खान तो भाजपा की तरफ से सुजीत कुमार चुनावी मैदान में है। इसके अलावा एआईएमआईएम की तरफ से अख्तर शाहंशा और जन सुराज की तरफ से डॉ. एमडी इफ्तेखार आलम भी टक्कर दे रहे हैं। 

    गोरा बौराम सीट(Bihar vidhan sabha chunav Result) के इतिहास की बात करें तो 2010 के चुनाव में यहां जेडीयू के डॉ. इजहार विजयी रहे थे। वहीं 2015 के चुनाव में यहां से जेडीयू के मदन सहनी ने चुनाव जीता था। 2020 के चुनाव में एनडीए की तरफ वीआईपी की स्वर्णा सिंह इस सीट से विधायक बनीं थी। 

    गौरा बौराम सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी। यहां के 60.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोटिंग के अधिकार उपयोग किया था।